23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pro Kabaddi Auction Live Streaming: जानें, कब और कहां देखें प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की लाइव स्ट्रीमिंग

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 को लेकर अच्छी खबर है कि इस बार ऑक्शन के लिए सभी टीम के पर्स को भारी कर दिया गया है. यानी पैसा 4.4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है. ये बदलाव तीन सीजन के बाद आया है. अब टीमें खिलाड़ियों पर अधिक खर्च कर पाएंगे.

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 (Pro Kabaddi Season 10 Auction ) का इंतजार अगर आप कर रहे हैं, तो एक बड़ी खबर आपके लिए है. सीजन 10 के लिए 9 और 10 अक्टूबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. मुंबई में होने वाले ऑक्शन में सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगीं. खबर आ रही है कि ऑक्शन में 500 से अधिक खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

टीम पर्स को बढ़ाया गया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 को लेकर अच्छी खबर है कि इस बार ऑक्शन के लिए सभी टीम के पर्स को भारी कर दिया गया है. यानी पैसा 4.4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है. ये बदलाव तीन सीजन के बाद आया है. अब टीमें खिलाड़ियों पर अधिक खर्च कर पाएंगे.

कब और कितने बजे होगी नीलामी

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में होगी. नीलामी 9 अक्टूबर को रात 8:15 बजे शुरू होगी.

Also Read: Pro Kabaddi 2022: दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी का नया चैंपियन, पटना पाइरेट्स का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा

कहां देखें प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आप अपने घर पर आराम से बैठकर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार में देख सकते हैं. इसके अलावा आप स्टार स्पोर्ट- 2 और स्टार स्पोर्ट फर्स्ट पर भी नीलामी को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा प्रो कबड्डी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आपको ऑक्शन से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी. आप प्रभात खबर डॉट कॉम पर भी लाइव ऑक्शन से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

नीलामी में ये टीमें लेंगी हिस्सा

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए नीलामी में सभी 12 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें गुजरात जायंट्स, तेलुगु टाइटंस, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा, हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली केसी, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन और जयपुर पिंक पैंथर्स शामिल हैं.

खिलाड़ियों की नीलामी में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा जाएगा. कैटेगरी-ए, कैटेगरी-बी, कैटेगरी- सी और कैटेगरी डी.

कैटेगरी और बेस प्राइस

कैटेगरी-ए के लिए बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है

कैटेगरी – बी के लिए बेस प्राइस 20 लाख रुपये है

कैटेबरी – सी के लिए बेस प्राइस 13 लाख रुपये है.

जबकि कैटेबरी – डी के लिए बेस प्राइस 9 लाख रुपये है.

नीलामी के लिए किस टीम के पास कितने रुपये शेष

  • बंगाल वॉरियर्स – 4.23 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • पुनेरी पलटन – 2.81 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • दबंग दिल्ली केसी – 3.13 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • हरियाणा स्टीलर्स- 3.13 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • जयपुर पिंक पैंथर्स – 87 लाख रुपये पर्स में शेष

  • तमिल थलाइवाज- 2.44 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • बेंगलुरु बुल्स – 2.99 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • पटना पाइरेट्स – 3.10 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • यूपी योद्धा – 2.06 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • गुजरात जायंट्स – 4.03 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • तेलुगु टाइटंस – 3.44 करोड़ रुपये पर्स में शेष

  • यू मुंबा – 2.69 करोड़ रुपये पर्स में शेष

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel