26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी पर चौतरफा हमला, कांग्रेस नेता अधीर बोले, सीधे नहीं मिलता किसानों को पैसा, अब भी मौजूद हैं बिचौलिये

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन और क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 18,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर करने के बाद इसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने बंगाल की वामपंथी एवं तृणमूल सरकार की आलोचना की, तो चुनाव वाले इस राज्य से उन पर चौतरफा हमला शुरू हो गया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के दावे को गलत बताते हुए कहा कि किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं जाते. अब भी बिचौलिये मौजूद हैं.

कोलकाता : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन और क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 18,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर करने के बाद इसे बड़ी उपलब्धि बताया.

उन्होंने बंगाल की वामपंथी एवं तृणमूल सरकार की आलोचना की, तो चुनाव वाले इस राज्य से उन पर चौतरफा हमला शुरू हो गया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के दावे को गलत बताते हुए कहा कि किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं जाते. अब भी बिचौलिये मौजूद हैं.

तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. वर्तमान सरकार की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आधा सच बोल रहे हैं, तो माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा झूठा प्रधानमंत्री आज तक नहीं हुआ.

Also Read: PM Kisan: आधा सच बोल रहे हैं नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पीएम पर पलटवार

उन्होंने पूछा कि किस राज्य के किसान को 12 हजार रुपये मिले? सीपीएम नेता ने कहा कि अभी अंबानी-अडाणी दलाली कर रहे हैं, तब ममता बनर्जी ने दलाली की थी. वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी में किसानों के साथ बात करने की हिम्मत नहीं है.

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करके कहा, ‘मोदी जी में इतना दम नहीं कि वह किसानों से आमने-सामने बात कर सकें. वह 18,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात करते हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं जाते. बिचौलिये अब भी मौजूद हैं और सरकार का दिया पूरा पैसा अभी भी किसान तक नहीं पहुंच रहा है.’

Also Read: टूट जायेगा गठबंधन! कांग्रेस में उठी ‘लीडर ऑफ लीडर्स’ अधीर चौधरी को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग

अधीर रंजन ने दावा किया कि अभी भी देश में ऐसे हजारों किसान हैं, जिनको सीधे बैंक में उनके हिस्से का पैसा नहीं मिलता. उन्होंने कहा, ‘आपके खाते से पैसा उनके नाम पर तो जाता है, लेकिन यह पैसा बिचौलियों के पास पहुंच जाता है.’ श्री चौधरी ने कहा, ‘आप जाकर देखिए, हजारों किसानों को नोटिस दिया गया है कि गलती से उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गये हैं. वे इसे वापस कर दें.’


कई राज्य किसानों को दे रहे हैं सहायता, मोदी ने कुछ नया नहीं किया

बंगाल में किसान निधि योजना लागू नहीं होने के सवाल पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य में पहले से ही किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. मोदी जी ने जो किया है, वह कुछ नया नहीं है. कई राज्य किसानों को सहायता दे रहे हैं. मोदी जी सरकारी कोष से 18 हजार करोड़ रुपये बांटकर कहते हैं कि यह उनकी सरकार की किसानों के ऊपर दया है.’

Also Read: बंगाल, झारखंड व बिहार की 28 ट्रेनों को मार्च 2021 तक एक्सटेंशन, इस्लामपुर-हटिया स्पेशल 1 व 2 जनवरी को रद्द
किसान आंदोलन के बीच किसानों के खाते में भेजे 18 हजार करोड़

उल्लेखनीय है कि देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को किसान निधि योजना के तहत देश भर के 9 करोड़ किसानों के खातों में सीधे 18,000 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये. इस पर कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि भले ही सरकार किसानों को सीधा पैसे पहुंचाने की बात कर रही हो, लेकिन सच्चाई यही है कि बिचौलिये अभी भी मौजूद हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel