24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Road Show: अहमदाबाद में पीएम मोदी का 54 किलोमीटर लंबा रोड शो, 14 विधानसभा क्षेत्रों को करेंगे कवर

प्रधानमंत्री मोदी का ये रोड शो जिन सीटों से गुजर रहा है, इनमें से 11 सीटों पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जीत दर्ज की थी.

PM Modi Road show in Ahmedabad : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम को अहमदाबाद में रोड शो किया. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो अब तक का सबसे लंबा रोड शो है, जो करीब 54 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा. इस दौरान यह इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 14 विधानसभाओं को कवर करेंगे. इस रोड शो में पीएम मोदी अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट कवर करेंगे.

पीएम मोदी ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित भी की. प्रधानमंत्री मोदी का ये रोड शो जिन सीटों से गुजर रहा है, इनमें से 11 सीटों पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस रूट की तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री ने 6 नवंबर को अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.

गुजरात में पीएम मोदी का ये तीसरा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक गुजरात के 33 में से 23 जिलों में अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 28 रैली और दो रोड शो किए हैं. गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित रोड शो प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात में तीसरा रोड शो है. इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला नरोडा, ठक्कर बापानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाडी, मणिनगर, दाणीलिमडा, जमालपुर, खाड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुरा, साबरमती, और गांधीनगर दक्षिण से होकर गुजरेगा.

Also Read: खुली जीप में पीएम मोदी, गुजरात में किया रोड शो, चार राज्यों में जीत से भाजपा गदगद
रोड शो से पहले पीएम मोदी ने जनसभाओं को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोड शो से पहले कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित भी किया. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कलोल में रैली की. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है. 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel