24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी रांची में ब्राउन शुगर सप्लायर का नेटवर्क नहीं तलाश पा रही पुलिस

अरगोड़ा थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर और ब्लैक स्टोन बेचने के आरोप में चार आरोपियों- तौहीद अंसारी, अनूप कुमार, मो अली और आलीशान सिद्दिकी को गिरफ्तार किया था.

रांची : राजधानी की पुलिस ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी तो करती है, लेकिन इस धंधे के पूरे नेटवर्क के बारे पता नहीं लगा पाती है. नतीजतन पुलिस जब भी इस धंधे में लिप्त किसी युवक या गिरोह को गिरफ्तार जेल भेज देती है, तो ब्राउन शुगर के सप्लायर दूसरा नेटवर्क खड़ा कर लेते हैं.

सप्लायर का नेटवर्क ध्वस्त नहीं होने की वजह से ही राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर का कारोबार फल-फूल रहा है. इधर, पुलिस सिर्फ गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने के बाद केस में चार्जशीट कर देती है. राजधानी के विभिन्न इलाकों जैसे- सुखदेवनगर और अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की. अरगोड़ा पुलिस ने 11 जनवरी को ब्राउन शुगर बेचनेवाले के एक बड़े नेटवर्क को पकड़ा था. जिसमें, आरोपियों ने कबूल किया था कि वे जमशेदपुर और कोलकाता से भी ब्राउन शुगर लाकर बेचते हैं. लेकिन, पुलिस ने यहां सक्रिय नेटवर्क के बारे पता नहीं लगाया. इस केस में पुलिस की जांच सिर्फ चतरा के नेटवर्क तक ही सिमट कर रह गयी.

केस स्टडी- 01

11 जनवरी 2024 : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ अशोक नगर गेट नंबर-4 के पास से रविकांत को गिरफ्तार किया था. उसने शिशुपाल, रितिक तिग्गा और असीम का नाम लिया. इसके बाद पुलिस ने रितिक तिग्गा को 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. रितिक के बयान पर शिशुपाल को गिरफ्तार किया गया और उससे 43 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. शिशुपाल ने चतरा के मयूरहंड निवासी आदर्श कुमार सिंह का नाम बताया. शिशुपाल आदर्श से ही 100 रुपये प्रति पुड़िया के हिसाब से ब्राउन शुगर खरीदता था. आरोपियों ने यह भी बताया था कि वे जमशेदपुर और कोलकाता से भी ब्राउन शुगर लाकर रांची में बेचते थे. इस केस में चतरा के नेटवर्क के बारे पता कर पुलिस ने आदर्श के खिलाफ केस दर्ज किया. जबकि, जमशेदपुर व कोलकाता के नेटवर्क में शामिल किसी व्यक्ति के बारे न तो पड़ताल की गयी और न ही आरोपी नहीं बनाया गया.

केस स्टडी- 02

04 जनवरी 2024 : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर और ब्लैक स्टोन बेचने के आरोप में चार आरोपियों- तौहीद अंसारी, अनूप कुमार, मो अली और आलीशान सिद्दिकी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया था. इन आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने गब्बर और शिशुपाल को भी केस में नामजद आरोपी बनाया था. क्योंकि इस केस में नामजद आरोपी गब्बर शिशुपाल से ब्राउन शुगर लेकर आरोपियों तक सप्लाई करता था. लेकिन इस में पूरे नेटवर्क के बारे पुलिस पता नहीं लगा पायी.

केस स्टडी- 03

30 नवंबर 2023 : सुखदेवनगर पुलिस ने विद्यानगर पुल के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर और गांजा बेचने के आरोप में प्रदीप यादव उर्फ लगड़ा, एडमिन सोय, गौरव कुमार, अभिषेक झा, दुर्गा दास, रोशन कुमार और अरुण कुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पुड़िया ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया था. पुलिस ने इस केस में कन्हाई यादव को भी आरोपी बनाया था. लेकिन, आरोपियों के बयान के आधार और मामले में पड़ताल कर पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई के सिंडिकेट या नेटवर्क के बारे पता नहीं लगाया और न ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel