27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन के 7 पदों के लिए हो रही वोटिंग, रिजल्ट आज

गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन के लिए मतदान को लेकर सुबह से ही न्यू पुलिस लाइन में काफी संख्या में मतदाता पहुंच गए और कतार में लग कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान कोई हंगामा नहीं हो, इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है.

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव रविवार की सुबह 9 बजे से हो रहा है. कुल सात पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. इस चुनाव में 1267 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक और केंद्रीय सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. देर शाम वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन के लिए मतदान को लेकर सुबह से ही न्यू पुलिस लाइन में काफी संख्या में मतदाता पहुंच गए और कतार में लग कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान कोई हंगामा नहीं हो, इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, बेंगाबाद के इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, गांडेय के इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन की 8 दिसंबर को गढ़वा में खतियानी जोहार यात्रा, JMM की क्या है तैयारी

देर शाम होगी वोटों की गिनती

न्यू पुलिस लाइन में हो रहे पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने में अधिकारी जुटे हुए हैं. विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार भी मतदान स्थल पर पल-पल पर नजर रख रहे हैं. देर शाम को मतों की गिनती होगी. इसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी.

Also Read: Jharkhand: झारखंड के 65 लाख गरीब परिवारों को कब से मिलेगी दाल, खाद्य आपूर्ति विभाग की क्या है तैयारी ?

रिपोर्ट : मृणाल, गिरिडीह

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel