23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्यालय में भीषण आग पर बंगाल में शुरू हुई सियासत

Kolkata Fire News: कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के स्ट्रांड रोड पर स्थित न्यू कोयलाघाट में आग लग गयी. आग में एक सब इंस्पेक्टर, चार दमकलकर्मी समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात तक वहीं थीं. अब इस आग पर सत्ता और विपक्ष दोनों सियासत की रोटी सेंकने में जुट गया है.

कोलकाता : पूर्व रेलवे के कोलकाता स्थित मुख्यालय में लगी भीषण आग से 9 लोगों की मौत पर अब राजनीति शुरू हो गयी. बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लगी इस आग पर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिशें शुरू कर दी है.

सोमवार को शाम में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के स्ट्रांड रोड पर स्थित न्यू कोयलाघाट में आग लग गयी. आग में एक सब इंस्पेक्टर, चार दमकलकर्मी समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात तक वहीं थीं.

पूर्व रेलवे के मुख्यालय में राहत एवं बचाव कार्यों का देर रात तक ममता बनर्जी ने जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे की इंजीनियरिंग पर सवाल उठाये. कहा कि यह रेलवे का भवन है. पूरी तरह से उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन आग लगने के बाद अब तक रेलवे का कोई यहां नहीं पहुंचा.

Also Read: पूर्वी रेलवे के मुख्यालय में लगी भीषण आग, 6-7 दमकलकर्मियों के मरने की आशंका, रेलवे का रिजर्वेशन बंद

ममता ने कहा, ‘हमारे दमकल विभाग के लोगों ने भवन का नक्शा मांगा था. रेलवे ने वो भी उपलब्ध नहीं करवाया.’ साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहतीं. यह दुखद घटना है.

दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साध दिया. कहा, ‘मार्च, 2010 में जब पार्क स्ट्रीट की बिल्डिंग में आग लगी थी. तब ममता बनर्जी विपक्ष में थीं. उन्होंने आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े किये थे.’

Also Read: C Voter-Times Now Opinion Poll: बंगाल में चलेगा मोदी मैजिक या ममता फिर आयेंगी सत्ता में

श्री मालवीय ने आगे कहा कि 10 साल बीत जाने के बाद भी आपदा प्रबंधन और फायर सेफ्टी के मामले में राज्य में कोई प्रगति नहीं हुई. राज्य सरकार की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गयी है. कई लोगों की जानें चली गयीं.

भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में बेहतर आपदा प्रबंधन नीति बनाने की जरूरत है. स्थानीय निकायों को आग लगने की घटनाओं से निबटने के लिए उन्हें अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की जरूरत है. साथ ही पारदर्शी अग्निशमन नीति की भी राज्य को सख्त जरूरत है. अंत में उन्होंने लिखा, ‘पीशी के चलते बंगाल फेल हो गया!’

Also Read: Kolkata Fire : Eastern Railway मुख्यालय में लगी आग से अब तक 9 की मौत, सीएम ममता ने किया मुआवजे का एलान

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel