23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा बेदी और उनके मंगेतर हुए कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया इस कारण अभी तक नहीं लगाई वैक्सीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इस बारे में बताते हुए फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि किस वजह से उन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं ली.

Pooja Bedi Covid-19 Positive: बॉलीवुड और कई टीवी स्टार्स अबतक कोरोना की चपेट में आ चुके है. इसमें अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर से लेकर कई सेलेब्स का नाम शामिल हैं. हालांकि अबतक कई स्टार्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दी.

पूजा बेदी उनके मंगेतर और हाउस हेल्प भी कोरोना पॉजिटिव हैं. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में वो फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात बता रही है. एक्ट्रेस बताती है कि उन्हें कुछ दिन से एलर्जी हो रही थी, जिसके बाद खांसी आया और फिर बुखार और उन्हें कोरोना हो गया.

एक्ट्रेस वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखती हैं, कोविड पॉजिटिव. आखिरकार मैं इस वायरस की चपेट में आ गई. मैंने वैक्सीन ना लगवाने का फैसला लिया था क्योंकि ये मेरा पर्सनल फैसला है कि मैं चाहती हूं मेरी नेचुरल इम्युनिटी और वैकल्पिक उपचार को अपने ठीक होने के लिए अनुमति देती हूं. आप वो कीजिए जो आपको सही लगे. सतर्क रहिए, पैनिक मत कीजिए.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब इस वजह से ‘सोनू’ का लोग देते थे ताने, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

पूजा बेदी के वीडियो पर फैंस उन्हें जल्द ठीक होने के लिए कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आप अपना ध्यान रखिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, विश करते है औप जल्दी हो ठीक हो जाए. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आफ विटामिन डी सप्लीमेंट्स भी ले सकती है. कई यूजर्स ने गेट वेल सून भी लिखा.

गौरतलब है कि बॉलीवुड औऱ टीवी में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है. इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, आमिर खान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन जैसे सितारों का नाम शामिल हैं.

Also Read: शहनाज गिल की अनसीन फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस बोले- सिद्धार्थ शुक्ला आपको…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel