23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asian Games: 2023 में होगा एशियाई खेलों का आयोजन, जारी हुआ नया शेड्यूल

एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में चीन के हांग्जो शहर में होगा. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद इस खेल को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब जब मामले कम हो रहे हैं, तो नये डेट की घोषणा कर दी गयी है. हांग्जो शंघाई से 200 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है.

स्थगित हुए एशियाई खेलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने नये शेड्यूल की घोषणा करते हुए बताया कि 2023 में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा.

23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच होगा एशियाई खेल

एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा. ओसीए ने कहा, कार्यबल ने पिछले दो महीनों में चीन ओलंपिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया. इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था.

Also Read: बीसीसीआई सचिव जय शाह को मिली एक और जिम्मेवारी, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ा

चीन में होगा एशियाई खेलों का आयोजन

एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में चीन के हांग्जो शहर में होगा. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद इस खेल को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब जब मामले कम हो रहे हैं, तो नये डेट की घोषणा कर दी गयी है. हांग्जो शंघाई से 200 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है.

Also Read: IN PICS : 18वें एशियाई खेलों का सफल समापन, विदाई समारोह में गूंजा बॉलीवुड सांग ‘जय हो”

इसी साल होना था एशियाई खेलों का आयोजन

मालूम हो एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल छह मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था.

Also Read: Narinder Batra Resigns: नरिंदर बत्रा ने IOA के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस मामले में CBI कर रही जांच

एशियाई खेलों को सफल बनाने में आईओसी करेगा मदद

सीओसी ने कहा, हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel