23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prabhat Khabar Pratibha Samman: गोड्डा में सम्मान पाकर खुश दिखे छात्र, कहा- आगे बढ़ने के लिए बढ़ा हौसला

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोड्डा में हुआ. इस मौके पर जिले के 250 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं, विद्यार्थियों ने कहा कि प्रभात खबर ने सम्मान देकर उसके हौसले को काफी बढ़ाया है.

Prabhat Khabar Pratibha Samman: गोड्डा के होटल वृंदावन रिर्सोट में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस समारोह में 250 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी खुश दिखें. इस मौके पर सम्मानित विद्यार्थियों ने कहा कि यह सम्मान भविष्य बनाने में बहुत कारगर साबित होगा. कहा कि इससे आगे बढ़ने का हौसला मिला है.

समारोह में नृत्य पेश कर बच्चियों ने बांधी समा

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों के साथ उनके माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक कार्यक्रम स्थल पहुंचे पहले रजिस्ट्रेशन कांउटर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बच्चों ने हॉल में शांति प्रिय तरीके से बैठ कर अपनी बारी आने के दौरान सम्मान प्राप्त किया. करीब चार घंटे के कार्यक्रम के दौरान छोटी-छोटी बच्चियों ने नृत्य कर समा बांध दी.

अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की

सम्मान समारोह में जिले भर के मैट्रिक, इंटर, आईसीसी, सीबीएसई 10वीं तथा 12वीं के बच्चों को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी नाथु सिंह मीणा, डीडीसी संजय कुमार सिंहा, जिप चेयरमेन बेबी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार,नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने दीप जलाकर किया.

Also Read: Prabhat Khabar Pratibha Samman: मधुपुर में प्रभात खबर सम्मान समारोह, जानें कितने मेधावी हुए सम्मानित

प्रभात खबर ने किया फिर से बच्चों को सम्मानित

कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष से प्रतिभा सम्मान नहीं हो पाया था. इस वर्ष स्थिति में सुधार के बाद जिलेभर के मेधावान बच्चों को सम्मानित करने का काम किया. कायर्क्रम के दौरान बसंतराय, महागामा, ललमटिया, बोआरीजोर , सुंदरपहाडी, पोडैयाहाट, पथरगामा, ठाकुरगंगटी, मेहरमा के साथ साथ गोड्डा के ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र से आये कुल 250 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि प्रभात खबर की ओर से लगातार 11 वर्षों से प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जाता रहा है.

इनकी रही उपस्थिति

सम्मान समारोह में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम, बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन, रेड क्राॅस के चेयरमैन समीर दूबे, सचिव सुरजीत झा, अदाणी समूह के सीएसआर हेड सुबोध सिंह, प्रवीण कुमार, टेंडर हर्ट स्कूल की निदेशक आरती सिंह, समाजिक कार्यकर्ता हेमकांत ठाकुर, झारक्राप्ट के प्रबंधक मो अब्दुल कादिर, एमेटी विवि के मार्केटिंग मैनेजर दिलीप अग्रवाल, बायोम के मैनेजर दीपक कुमार, इडयूवर्ड गाइड करियर के एमडी प्रजेश कुमार झा, दुमका इंजीनियरिंग कांलेज के मेकेनिकल विभाग के प्रो राजीव रंजन, डॉ राधेश्याम चौधरी, नवप्रभात ITI जाता कोठी ललमटिया के निदेशक ओम प्रकाश श्रीवास्तव और हीरामन पंडित, समाजसेवी नारायण मंडल के साथ विवेकानंद कोचिंग क्लासेस, एसआर पब्लिक स्कूल सरकंडा गोड्डा तथा ब्रिलियंट कोचिंग क्लासेस के प्रतिनिधि शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय गुरुकुल डांस एकेडमी की बच्चियों में पीहू श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह, मेरिनीला किस्कू के स्वागत गीत से हुआ. बच्चियों ने अतिथियों का नृत्य के दौरान तिलक लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर प्रभात खबर के बिजनस हेड देवाशीष ठाकुर ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. मंच संचालन मुख्य संवाददाता देवघर संजीत मंडल ने किया तथा स्वागत संबोधन संवाददाता निरभ किशोर ने किया.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel