24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व से 10 लाख रुपये की कीमती लकड़ी बरामद, हथियार सहित चार तस्कर गिरफ्तार

पलामू टाइगर रिजर्व के सुरकुमी जंगल में वन विभाग की टीम ने 10 लाख रुपये की कीमती लकड़ी बरामद की है. इस मामले में सहायक शिक्षक समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है.

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार : पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के सुरकुमी जंगल से रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये छापामारी अभियान में करीब 10 लाख रुपये की सागवान समेत कीमती इमारती व फर्नीचर की लकड़ी जब्त की गयी है. इस मामले में सुरकुमी उच्च मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक सहित चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से चार देसी बंदूक भी बरामद किया गया.छापामारी के दौरान वन तस्करों द्वारा वन कर्मियों को लक्ष्य कर फायरिंग की गयी जिसमें वे लोग बाल-बाल बच गये .छापामारी के दौरान एक मिनी गन बनाने का फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. जहां से देसी बंदूक बनाने के कई सामान बरामद हुए.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापामारी

इस संबंध में रेंजर तरुण कुमार ने बताया कि वन विभाग के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के सुरकुमी पीएफ जंगल से सागवान, बीजा, साल, काला शीशम पेड़ की कटाई कर तस्करों द्वारा पटरा चिरान कर वन माफियाओं के पास बिक्री किया जाता था. इस सूचना पर पश्चिमी वन क्षेत्र के रेंजर तरुण कुमार ने वनकर्मियों की टीम गठित कर सुरकुमी गांव व हलहद जंगल मे छापामारी अभियान चलाया.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ में डीएमएफटी के खाते से क्लोन चेक से 32 लाख से अधिक की हुई अवैध निकासी, जांच शुरू

सहायक शिक्षक सहित चार तस्कर गिरफ्तार

छापामारी के दौरान लगभग 10 लाख रुपये की लकड़ी, चार देसी बंदूक (भरठुआ) के साथ सुरकुमी गांव के किसुन बृजिया और बालेश्वर लोहरा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके निशानदेही पर गौतम कुमार व सहायक शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. इस मौके पर वनपाल प्रेमजीत तिवारी, अमृत कुमार , वनरक्षी अरुण कुमार, विशाल कुमार सिंह पंकज पाठक बिपिन कुमार समेत काफी संख्या में वन कर्मी मौजूद थे.

सहायक शिक्षक स्कूल से ही करता था तस्करी का काम

सुरकुमी उच्च मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता द्वारा पैसा देकर वन अपराधियों से पेड़ कटवाकर सागवान, बीजा, शीशम आदि के बोटा एवं चिरान पटरा खरीद कर तस्करी किया जाता था. वह स्कूल से ही अपराधी गतिविधियों को अंजाम देता था. देसी बंदूक लेकर जंगल में रात मे पेड़ कटवाना और चिरान कर पटरा बनाया जाता था. इस कार्य में गोइदी के गौतम कुमार उसका साथ देता था. इस काम में गांव के भोले-भाले लोगों को लगाया जाता था. उन्हें कम पैसे देकर जंगल में लकड़ी कटवाया जाता था और बाद में उसे वन माफिया के हाथों ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था.

Also Read: VIDEO: धनबाद के धनंजय व निरंजन हत्याकांड में महिला सहित तीन आरोपी यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार

युवक की लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद

दूसरी ओर, बेतला-दुबियाखांड मार्ग पर औरंगा नदी पुल के समीप से पिछले दिनों बरवाडीह थाना क्षेत्र के सरइडीह गांव निवासी अरुण ओझा से बाइक व मोबाइल लूटने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में राजन कुमार पासवान, अरमान अंसारी व कंचन कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि 17 अगस्त, 2023 को अरुण ओझा से बाइक व मोबाइल फोन अपराधियों ने लूट लिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के दौरान प्रयोग की गयी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

14 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वहीं, एनडीपीएस एक्ट मामले में पुलिस ने बुधवार को बालूभांग पंचायत अंतर्गत हेरहनहोपा गांव से 14 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना कांड संख्या 43/09 का आरोपी भुनेसर यादव उर्फ भूनस यादव उर्फ भुनेश्वर यादव (गांव हेरहनहोपा, बारियातू) अपने घर आया हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गयी. वारंटी को घर से गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वर महतो, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक बालेश्वर गंझू व मिथिलेश सिंह शामिल थे.

Also Read: झारखंड : लातेहार के दर्जनों गांव टापू में तब्दील, पैदल चलना तक हुआ दूभर, जानें कारण

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel