23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रियंका चोपड़ा की बेटी को लेकर नानी ने किया खुलासा, बच्चे के नामकरण पर कही ये बात

बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा ने अब खुलासा किया है कि अभिनेत्री ने अपने बच्चे का नाम फाइनल नहीं किया है.

बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा ने अब खुलासा किया है कि अभिनेत्री ने अपने बच्चे का नाम फाइनल नहीं किया है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जनवरी में घोषणा की थी कि वे सरोगेट के जरिए पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. हालांकि उन्होंने बेटी या बेटे को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी बेटी एक लड़की है.

मधु चोपड़ा ने साझा की नानी बनने की खुशी

डॉ. मधु चोपड़ा ने शनिवार को कॉस्मेटिक क्लिनिक के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जहां उन्होंने अपने पोते-पोतियों के बारे में बात की. उन्होंने , “नानी बनी तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे. मैं हर समय सिर्फ मुस्कुरा रही हूं. मैं बहुत खुश हूं.”

नामकरण को लेकर कही ये बात

बच्चे के नाम के बारे में पूछे जाने पर मधु चोपड़ा ने कहा कि नाम अभी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘अभी नहीं रखा है. जब पंडित नाम निकालेंगे तब होगा. अभी नहीं.”

सेरोगेसी से बने हैं पेरेंट्स

पिछले महीने, प्रियंका और निक ने एक संयुक्त बयान में अपने पहले बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा था, “हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं. बहुत बहुत धन्यवाद.” कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, जूही चावला और प्रीति जिंटा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी.

Also Read: Lock Upp: कंगना रनौत का शो आज से होगा शुरू, जानें कहां कितने बजे मिल पायेंगे कैदियों से…
बच्चों की मदद के लिए प्रियंका ने बढ़ाया हाथ

वहीं रूस-यूक्रेन संकट के बीच, अभिनेत्री और यूनिसेफ की गुडविल एंबेसेडर प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा, यूक्रेन में सामने आ रहे हालात भयावह हैं. निर्दोष लोग अपने और अपने प्रियजनों के जीवन के लिए भय में जी रहे है. भविष्य में होने आली अनिश्चितता को भांपने की कोशिश कर रहे है. यह समझना मुश्किल है कि आधुनिक दुनिया में यह इतनी भयावह स्थिति तक कैसे हो गई. आगे इस पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा लिखती है, इस युद्ध क्षेत्र में बेगुनाह जिंदगियां रह रही है. वे बिल्कुल आपके और मेरे जैसे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, यूक्रेन के लोगों की सहायता करने के तरीके के बारे में मेरे बायो में लिंक पर अधिक जानकारी यहां दी गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel