22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Radhika Apte के पास नहीं है अपनी शादी की एक भी तस्वीर, अब एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह

राधिका आप्टे के पास 2012 की अपनी शादी की एक भी तस्वीर नहीं है. उसी को याद करते हुए राधिका ने इंडिया टुडे को बताया, "जब 10 साल पहले मेरी बेनेडिक्ट से शादी हुई थी, तो हम तस्वीरें क्लिक करना भूल गए थे.

राधिका आप्टे अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने स्टाइल सेंस से भी लोगों का हैरान किया है. अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के बारे में चीजें साझा करना पसंद है, लेकिन अक्सर वो ऐसा नहीं कर पाती हैं. राधिका और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर की इंस्टाग्राम पर शायद ही कोई फोटो मिल जाए. अब अभिनेत्री ने इसकी पीछे की वजह का खुलासा किया है.

शादी में तस्वीरें लेना भूल गये थे

इस कपल के पास 2012 की अपनी शादी की एक भी तस्वीर नहीं है. उसी को याद करते हुए राधिका ने इंडिया टुडे को बताया, “जब 10 साल पहले मेरी बेनेडिक्ट से शादी हुई थी, तो हम तस्वीरें क्लिक करना भूल गए थे. हमने अपने दोस्तों को फोन किया, खुद खाना बनाया, उत्तरी इंग्लैंड में एक जगह पर शादी की और पार्टी की. लेकिन कोई तस्वीर नहीं ली, भले ही हमारे आधे दोस्त फोटोग्राफर थे, उनमें से किसी ने भी कोई तस्वीर नहीं खींची. हम सब बहुत नशे में थे. इस वजह से मेरे पास मेरी शादी की कोई तस्वीर नहीं है. ये भी अच्छा है.”

कोई तस्वीर नहीं क्लिक करते हैं

उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में मेरे पति बदतर हैं, वो कोई तस्वीर नहीं क्लिक करते हैं. लेकिन, अब जब हम वेकेशन पर जाते हैं तो हम कम से कम कुछ क्लिक करने की कोशिश करते हैं.” हालांकि, राधिका और बेनेडिक्ट दोनों इंस्टाग्राम पर शायद ही कभी कुछ साझा करते हैं.

2012 में की थी शादी

बता दें कि, राधिका और बेनेडिक्ट ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों अक्सर अपना समय मुंबई और लंदन के बीच बांटते रहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल 2011 में एकदूसरे से मिले थे जब राधिका कंटेम्पररी डांस सीखने के लिए लंदन में थीं. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी. जल्द ही दोनों साथ रहने लगे. साल 2013 में एक आधिकारिक समारोह से पहले 2012 में उन्होंने एक छोटे से फंक्शन में शादी कर ली. इसके बाद से दोनों एकदूजे संग मजबूती से खड़े हैं.

Also Read: करण जौहर से खफा हुईं सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के बारे में निर्देशक ने कह दी थी ऐसी बात
राधिका आप्टे की आनेवाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका आप्टे को हाल ही में विक्रांत मैसी के साथ फोरेंसिक में देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. उनकी अगली फिल्म विक्रम वेधा में होगी जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान भी हैं. हाल ही में इससे जुड़े पोस्टर्स सामने आये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel