25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पैतृक गांव, कल पटना में होगा रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म, जुटेंगे देशभर के नेता

Ram vilas paswan, Chirag paswan News: लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म 20 अक्तूबर को पटना में किया जायेगा. इसमें देश भर से नेता और अन्य लोगों के आने की भी जानकारी है. वहीं इससे पहले 19 अक्तूबर को यानी आज खगड़िया स्थित गांव बन्नी में ब्रह्मभोज व श्राद्धकर्म भी होंगे. इसमें भी हजारों लोग आयेंगे.

Ram vilas paswan, Chirag paswan News: लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म 20 अक्तूबर को पटना में किया जायेगा. इसमें देश भर से नेता और अन्य लोगों के आने की भी जानकारी है. वहीं इससे पहले 19 अक्तूबर को यानी आज खगड़िया स्थित गांव बन्नी में ब्रह्मभोज व श्राद्धकर्म भी होंगे. इसमें भी हजारों लोग आयेंगे. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को राजधानी पटना के जनार्दन घाट पर अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के दौरान अपना मुंडन करवाया है.

मौके पर सांसद प्रिंस राज सहित अन्य परिजनों व कार्यकर्ताओं ने भी मुंडन करवाया. चिराग ने कहा कि 21 अक्तूबर से वो चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म कार्यक्रम के लिए पीएम और सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत दर्जनों नेताओं को भी न्योता भेजा गया है.

इसके साथ ही समेत मोदी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों और सासदों को न्योता भेजने का काम शुरू हो गया है. ऐसे में मंगलवार को पटना में देशभर के दिग्गज नेताओं का जुटान होने जा रहा है.

चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते से कम का समय

अपने पिता रामविलास पासवान की लंबी बीमारी और फिर मृत्यु के चलते लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अभी तक बिहार चुनाव में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत नहीं कर पाए हैं. 20 अक्टूबर को रामविलास पासवान की तेरहवीं और श्राद्ध कर्म पूरा करने के बाद 21 अक्टूबर से ही चिराग अपने अभियान की शुरुआत कर पाएंगे. इसका मतलब यह है कि पहले चरण के प्रचार के लिए उन्हें एक हफ़्ते से भी कम का समय मिल पाएगा.

ऐसे में चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करके ही समय की भरपाई कर पाते, लेकिन वह एक बड़ा क़दम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. लोजपा सूत्रों ने बताया है कि अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान चिराग पासवान अपनी अधिकतर यात्रा बस से करने का प्लान बना रहे हैं.

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel