-पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का किया उद्भेदन
-मृतक की पत्नी के आवेदन पर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध कराई गयी थी प्राथमिकीखगड़िया. महेशखूंट थाना क्षेत्र के राजधाम वार्ड संख्या दो में सुमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है. सोमवार की दोपहर सुमन का शव गरब्बाधार राजधाम से बरामद किया गया था. शव मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. 24 घंटे के अंदर महेशखूंट पुलिस ने हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. नामजद दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 4 अगस्त को महेशखूंट थाना क्षेत्र के गरब्बाधार राजधाम से सुमन कुमार उर्फ लादेन उर्फ टुट्टू पिता दीपसागर सिंह साकिन राजधाम वार्ड संख्या 02 की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
एसपी ने बताया कि सुमन कुमार की हत्या बाद मृतक की पत्नी ने राजधाम पटेल नगर के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीड़िता के फर्द बयान पर शुभम कुमार पिता ललित यादव, ललित यादव, रामचंद्र यादव पिता स्व. महेन्द्र यादव व सौरभ कुमार उर्फ करिया पिता स्व. मोहन पटेल सहित पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. महेशखूंट थाना में कांड संख्या 124/25 दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि सुमन की हत्या मामले को गंभीरता से लेकर गोगरी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. महेशखूंट थाना पुलिस द्वारा टीम के साथ मिलकर बेहतर काम किया. 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये ललित व सौरभ कुमार ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया.
मृतक सुमन का भी था आपराधिक इतिहास, पुरानी रंजिश को लेकर की गयी हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक सुमन का भी आपराधिक इतिहास रहा है. आपराधिक कार्य में शामिल सहयोगी द्वारा सुमन की हत्या की गयी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुरानी रंजिश चल रहा था. इसीलिए सुमन की हत्या कर गरब्बाधार राजधाम में फेंक दिया.
मृतक त्रिपुरा, बांका में जा चुका था जेल
बताया जाता है कि पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि मृतक सुमन का आपराधिक इतिहास रहा है. बीते 17 जुलाई को सुमन बांका जेल से छूटकर घर आया था. उससे पहले गांजा तस्करी के मामले में अगरतला (त्रिपुरा) व चोरी के आरोप में महेशखूंट थाना तथा इसी वर्ष जुलाई में विदेशी शराब तस्करी के आरोप में बांका जेल से छूटकर आया था. महेशखूंट में बकरी चोरी के मामले में सुमन द्वारा ललित व सौरभ कुमार के साथ मारपीट किया गया था. सुमन के घर के समीप बोलेरो चोरी करने की योजना बनाया था. जिसका विरोध सुमन किया था. सुमन ने कहा था उसके घर के समीप यदि बोलेरो की चोरी करेगा तो उसी का नाम आएगा. इसी के कारण चारों के बीच विवाद चल रहा था.
कावरियां की सेवा करने के लिए ललित ने सुमन को घर से बुलाया
बताया जाता है कि बीते रविवार की रात ललित ने सुमन को कावरियां की सेवा करने के लिए फोन कर बुलाया. घर से कुछ दूर निकलते ही शुभम कुमार, ललित कुमार, रामचंद्र यादव, सौरभ कुमार ने मिलकर सुमन के सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दिया. हत्या बाद शव को धार में फेंक दिया. एसपी ने बताया कि उपरोक्त चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या में शामिल दो अन्य बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार निराला आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है