-समाहरणालय सभाकक्ष में हुई जनप्रतिनिधियों के समीक्षा बैठक खगड़िया. जिला अधिकारी नवीन कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान लाभार्थियों को उसना चावल वितरित करने का आदेश दिया. डीएम ने सभी चावल मिलर्स को निर्देशित किया है कि अपनी मिलों को उसना चावल उत्पादन के लिए अद्यतन करें. आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, संबंधित अंचल के बीडीओ, एमईओ, बीपीआरओ, एमओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में नल-जल योजना की स्थिति, बिजली आपूर्ति एवं कृषि फीडर कनेक्टिविटी, जन वितरण प्रणाली, पशु चिकित्सकों का पंचायत स्तर पर भ्रमण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कासिमपुर पंचायत के मुखिया द्वारा कृषि फीडर कनेक्टिविटी में समस्या की जानकारी दी गयी. गौड़ाशक्ति पंचायत के मुखिया द्वारा ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना दी गयी. कृषि समन्वयक के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार व्हाट्सएप समूह बनाकर कम से कम 200 किसानों को जोड़ा गया है. जिससे उन्हें योजनाओं की जानकारी समय पर दी जा सके. रहीमपुर मध्य पंचायत में बिजली आपूर्ति में समस्या को सात दिनों के अंदर दुरुस्त करने का आश्वासन जेई द्वारा दिया गया. रानी सकरपुरा पंचायत में विद्युत पोल की मरम्मत की मांग की गयी. जहांगीरा पंचायत में स्थित पुराने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन की जांच कर उसकी स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गयी. रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के पशु चिकित्सक द्वारा पंचायत भ्रमण न किए जाने पर कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया गया. दहमा खैरी खुटहा पंचायत में हाई वोल्टेज तार बहुत कम ऊंचाई पर रहने की जानकारी दी गयी. जन वितरण प्रणाली की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उसना चावल लाभुकों को देना का आदेश दिया. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की समय-सारणी की जांच करने का आदेश दिया. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों की पॉकेट मनी दवाइयों में व्यर्थ न जाए. जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सरकार की ये सभी योजनाएं जनता से सीधे जुड़ी हुई है. किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है