23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ के रसरौली में किसान ने भुट्टा तोड़ने से रोका तो काट दिए पैर, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

अलीगढ़ में भुट्टा चुरा रहे चोर को मना करना एक बुजुर्ग किसान को भारी पड़ गया. जिसके बाद चोर ने फावड़ा मारकर बुजुर्ग किसान का पैर काट दिया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

अलीगढ़ : खेत से भुट्टा तोड़ने का विरोध करना किसान को भारी पड़ गया. दबंग ने फावड़े से किसान का पैर काट दिया. गंभीर हालत में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना थाना विजयगढ़ इलाके की है.

भुट्टा के खेत की रखवाली कर रहा था किसान

दरअसल, विजयगढ़ इलाके के रसरौली गांव में भुट्टा चुरा रहे चोर को मना करना एक बुजुर्ग किसान को भारी पड़ गया. जिसके बाद चोर ने फावड़ा मारकर बुजुर्ग किसान का पैर काट दिया. जिसके कारण किसान लहूलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही बुजुर्ग किसान के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को थाने ले जाकर पुलिस से शिकायत की गई.

जिसके उपरांत पुलिस ने तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र अकराबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया. जिला अस्पताल पहुंचे घायल का डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

भुट्टा चोरी करने से रोकने पर फावड़े से काटा पैर

पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल किसान शीशपाल ने बताया कि वह अपने भुट्टे की खेत पर रखवाली कर रहा था. तभी उसके खेत का भुट्टा तोड़ने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उसने पूछा कि भुट्टा कौन तोड़ रहा है. तभी गांव का ही एक युवक सामने आया और कहने लगा की भट्टा मैं तोड़ रहा हूं. तू क्या कर लेगा. यह तेरे बाप का है. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.

इसी बात को लेकर चोर उग्र हो गया और फावड़ा उठाकर किसान के पैर पर मार दिया. जिसके कारण किसान का पैर कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले को लेकर इलाका पुलिस को अवगत करवा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कह रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि मक्के के खेत में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष घायल है. वही सूचना प्राप्त होते ही पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद ले जाया गया.

जहां उसे गंभीर हालत होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. पीड़ित के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस सर्च टीम लगाई गई है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel