22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋचा चड्ढा ने साल 2020 को इसलिए बताया ‘मनहूस’, शेयर किया ये मीम

richa chadha shared gangs of wasseypur meme : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) को 8 साल हो गए हैं. उन्‍होंने इसे मनाने का एक अनूठा तरीका खोजा है और एक मीम शेयर करते हुए अली फजल के साथ अपनी स्थगित शादी का भी जिक्र किया है.

Richa Chadha meme, Gangs of Wasseypur : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) को 8 साल हो गए हैं. उन्‍होंने इसे मनाने का एक अनूठा तरीका खोजा है और एक मीम शेयर करते हुए अली फजल के साथ अपनी स्थगित शादी का भी जिक्र किया है. उन्होंने फिल्म का एक मीम साझा किया और बताया कि कोविड 19 नियम के मुताबिक सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है.

पोस्ट में ऋचा फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से अपने नगमा खातून के किरदार में नजर आ रही हैं जो निकाह के दौरान चुपचाप बैठी हुई हैं. काजी बार-बार उससे पूछ रहा है कि क्या वह मनोज बाजपेयी के साथ अपनी शादी के लिए सहमत है, लेकिन वह एक शब्द भी नहीं बोलती हैं.

View this post on Instagram

#8YearsOfGangsOfWasseypur . . . 2020 saw me postponing my shaadi, rightly so, cuz this is such an unpredictable, manhoos year ! Here’s some #NagmaSwag for you, from the film that started it all for me! Enjoy. . . . #NagmaKhatoon #GangsOfWasseypur #ActorsLife #richachadda #GangsOfWasseypur #AKFPL

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

ऋचा चड्ढा ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ गैंग्स ऑफ वासेपुर के 8 साल पूरे. 2020 में मैंने अपनी शादी को पोस्टपोन होते हुए देखा. यह अप्रत्याशित है. मनहूस साल. आप लोगों के लिए ये रहा नगमा का स्वैग, उस फिल्म से जिसने मेरे लिए यह सब शुरू किया.’ फिल्म में मनोज वाजपेयी, ऋचा चड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी सहित कई बेहतरीन कलाकार थे. अनुराग कश्यप के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Also Read: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत संग अपना रिश्‍ता क्‍यों छुपाया था ?

अली फजल और ऋचा चड्ढा इस गर्मी में शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण उनकी योजनाएं बर्बाद हो गईं. मुंबई मिरर से बात करते हुए, अली ने अपनी शादी के बारे में कहा था, “अगली सूचना में देर हो सकती है. मुझे लगता है कि हम दुनिया के साथ जश्‍न तब मनाएंगे जब सब कुछ फिर से खुलेगा. हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ है … कुछ अच्छी खबरें. हम अपनी शादी की तारीख कुछ समय बाद सुनिश्चित करेंगे.’

एक बयान में, कलाकारों के प्रवक्ता ने कहा था, “वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक स्तर पर COVID-19 महामारी के कारण घटनाओं के दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ को देखते हुए, अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है. वे हर किसी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकों को प्रभावित नहीं करना चाहेंगे.”

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel