22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ की चुटूपालू और केझिया घाटी में दो अलग-अलग सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 10 घायल

रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. वहीं, केझिया घाटी में भी तीन ट्रक आपस में भिड़े गये. जिससे जाम की स्थिति बन गई है.

Road Accident in Jharkhand: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि सुबह बस रामगढ़ स्टैंड से खुली, चुटूपालू घाटी में प्रवेश करने के साथ ही, तेज आवाज के साथ जबरदस्त झटका लगा. इसके बाद बस में चीख पुकार मच गयी. पिछले से आ रहे लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकाला गया.

केझिया घाटी में तीन एलपी ट्रक आपस मे टकराये

बता दें कि राजरप्पा थाना क्षेत्र के केझिया घाटी में आज अहले सुबह 6 बजे के आस पास तीन ट्रक में ओवर टेक के चक्कर मे भिड़ंत हो गयी और गोला चारु पथ इस घटना के बाद जाम हो गया. जानकारी के अनुसार रांची से बोकारो की ओर जा रही एलपी ट्रक ओवर टेक लेने में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे चालक को गम्भीर चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश पहुंच कर घायल के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया है और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस जाम हटाने के लिए क्रेन मंगा कर जाम हटाने के प्रयास में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel