23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jawa Perak की फिरकी पर लगेगा ब्रेक! रोड पर दनादन चल रही Hunter

रोडस्टर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Roral Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल भारत में जावा पेराक को सीधी टक्कर देती है. इसके अलावा, इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, बजाज एवेंजर क्रूज 220, और येज्दी रोडस्टर से भी है. बाजार में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों में हंटर 350 और क्लासिक 350 टॉप सेलिंग बाइक्स में से एक हैं. सालाना आधार पर नवंबर 2023 में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों की बिक्री में करीब 13 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान कंपनी ने मोटरसाइकिलों की करीब 75,137 इकाइयों की बिक्री की. इसके अलावा, उसने करीब 5,114 इकाइयों को दूसरे देशों में निर्यात भी किया है. हंटर 350 और क्लासिक 350 ने दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की बिक्री में उछाल लाने में भरपूर मदद की है. हालांकि, इसी दौरान इस कंपनी ने बहुप्रतीक्षित हिमालयन 450 को भी बाजार में उतार दिया है. आइए, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल हंटर 350 की खासियत के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत
Undefined
Jawa perak की फिरकी पर लगेगा ब्रेक! रोड पर दनादन चल रही hunter 6

भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.69 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आती है, जिसमें रेट्रो हंटर और मेट्रो हंटर शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन और ट्रांसमिशन
Undefined
Jawa perak की फिरकी पर लगेगा ब्रेक! रोड पर दनादन चल रही hunter 7

रोडस्टर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 181 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 36.5 किमी प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है.

Also Read: KTM की ये बाइक बजाज डोमिनार 400 की रफ्तार पर लगा देगी ब्रेक, 2.4 सेकेंड में पकड़ लेती है 60 km की स्पीड रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Undefined
Jawa perak की फिरकी पर लगेगा ब्रेक! रोड पर दनादन चल रही hunter 8

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 270 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच स्पोक और अलॉय व्हील्स (वेरिएंट अनुसार) दिए गए हैं जिन पर ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं.

Also Read: क्यों पड़े हो बुलेट के चक्कर में, Komaki है एनफील्ड की टक्कर में… फुल चार्ज होने पर 220km का माइलेज दन से रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर और मुकाबला
Undefined
Jawa perak की फिरकी पर लगेगा ब्रेक! रोड पर दनादन चल रही hunter 9

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टैकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज और इंजन किल स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, बजाज एवेंजर क्रूज 220, जावा पेराक और येज्दी रोडस्टर से है.

Also Read: बम बनाने वाला पाकिस्तान बना रहा नकली Bullet! धड़ल्ले से कर रहा कमाई
KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel