24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रॉयल एनफील्ड ने The Kitchen फिल्म की तर्ज पर पेश की नई Cruiser बाइक

नई मोटरसाइकिल के बारे में रॉयल एनफील्ड का कहना है कि बाइक को ब्रिटेन और भारत दोनों में रॉयल एनफील्ड डिजाइन टीमों द्वारा ब्रिटिश गायक तवारेस के क्रिएटिव गाइडेंस और कोलाबोरेटिव क्यूरेशन के साथ मिलकर बनाया गया है. कस्टम-बिल्ड रॉयल एनफील्ड कॉन्सेप्ट का अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है.

नई दिल्ली : भारत में ‘शान की सवारी’ रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. रॉयल एनफील्ड ने 2023 ब्रिटिश साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म ‘द किचन’ की तर्ज पर नई फ्यूचरिस्टिक मोटरसाइकिल क्रूजर के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया. ब्रिटिश साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म ‘द किचन’ फिल्म का प्रीमियर हाल ही में 2023 ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) लंदन फिल्म फेस्टिवल में किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन किब्वे तवारेस और डैनियल कलुया द्वारा किया गया है. इसके प्रोड्यूसर माइकल फेसबेंडर हैं और केन रॉबिन्सन ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है.

रॉयल एनफील्ड क्रूजर का डिजाइन

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में दिखाया गया रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल का कस्टम-बिल्ट कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है. मोटरइसाकिल में मेन एलईडी हेडलैंप यूनिट के चारों ओर एक मोटी रिंग शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ एक नियो-रेट्रो डिजाइन है. इसका फॉर्क्स बॉडी फेयरिंग से ढके हुए हैं, जबकि बॉडी के बाकी हिस्सों में मिनिमलिस्टिक लुक है. टैंक में RE_1901 लोगो लगा है, जो रॉयल एनफील्ड की स्थापना के वर्ष यानी 1901 को दर्शाता है.

Also Read: टाटा नेक्सन से अधिक माइलेज देती है 7 सीटर यह कार, 8 लाख के बजट में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट

रॉयल एनफील्ड क्रूजर का पावरट्रेन

हालांकि, रॉयल एनफील्ड की ओर से फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है कि कॉन्सेप्ट बाइक किस प्रकार के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे संभवतः इंटरसेप्टर 650 पर बनाया गया है. टैंक एक्सटेंशन पर ’47’ स्टिकर इस बात का संकेत देता है कि मोटरसाइकिल 47 एचपी, 647.95 सीसी ट्विन-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल करती है, जो इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ-साथ सुपर मीटिओर 650 पर आधारित है. यह इंजन 52 एनएम का पीक टॉर्क भी जेनरेट करने में सक्षम है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

ब्रिटिश गायक तवारेस के क्रिएटिव गाइडेंस पर बना है डिजाइन

इस नई मोटरसाइकिल के बारे में रॉयल एनफील्ड का कहना है कि बाइक को ब्रिटेन और भारत दोनों में रॉयल एनफील्ड डिजाइन टीमों द्वारा ब्रिटिश गायक तवारेस के क्रिएटिव गाइडेंस और कोलाबोरेटिव क्यूरेशन के साथ मिलकर बनाया गया है. कस्टम-बिल्ड रॉयल एनफील्ड कॉन्सेप्ट का अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है. उम्मीद नहीं की जा रही है कि इसके परिणामस्वरूप कोई नया उत्पादन मॉडल आएगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी फिलहाल नई हिमालयन 450 लॉन्च करने पर काम कर रहा है, जो आने वाले हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel