22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SAFF Championship: पाकिस्तानी गोलकीपर ने की एक छोटी सी गलती और सुनील छेत्री ने जड़ दिया गोल, देखें VIDEO

भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री के हैट्रिक से भारत ने सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान को 4-0 से रौंद दिया है. छेत्री ने एक गोल पाकिस्तानी गोलकीपर को छकाकर दागा. गेंद पाकिस्तानी गोलकीपर के पास थी और सुनील को देखकर गोलकीपर ने एक छोटी से गलती की और छेत्री ने गोल दाग दिया.

सीनियर भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के कमाल के प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को सैफ चैंपियनशिप में 4-0 से हराया. भारत के कप्तान ने बेंगलुरु में सैफ चैंपियनशिप में हैट्रिक बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया. ईरान के अली डेई के नाम 149 मैचों में 109 गोल का रिकॉर्ड है. छेत्री के नाम 90 गोल हैं. छेत्री ने एक ऐसा गोल दागा कि देखने वाले दंग रह गये. पाकिस्तानी गोलकीपर ने एक छोटी से चूक की और इसका नुकसान टीम को उठाना पड़ा.

छेत्री ने गोलकीपर को छकाकर दागा गोल

पहले हाफ में 2-0 से बढ़त बनाकर भारत मजबूत स्थिति में था. पाकिस्तान की रक्षा पंक्ति ने बेहतर खेल दिखाया और भारत को और अधिक गोल करने से रोक दिया. पहले हाफ में एक मजेदार वाकया हुआ. पाकिस्तान के डिफेंडर ने गेंद को अपने गोलकीपर की ओर पास किया. इसी समय सुनील छेत्री गोलकीपर की और दौड़े. हड़बड़ी में गोलकीपर से एक हल्की चूक हुई और छेत्री ने बिना मौका गंवाए गोल दाग दिया. यह भारत के लिए पहला गोल था.

Also Read: IND vs PAK: सुनील छेत्री की हैट्रिक से भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, भारतीय कोच से भिड़े पाक खिलाड़ी
भारतीय कोच से भिड़ गये पाकिस्तानी खिलाड़ी

जब 10 मिनट से भी कम समय बचा था, तब उदांता सिंह ने अनवर अली की लाइन-ब्रेकिंग लॉन्ग बॉल का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत का स्कोर 4-0 कर दिया. मैच में एक अप्रिय घटना भी घटी. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक एक बार अपना आपा खो बैठे और पाकिस्तान से खिलाड़ी से गेंद छीन ली. उनके ऐसा करने के बाद मैच में कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी.


भारत के कोच को दिखाया गया रेड कार्ड

पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय कोच से भिड़ गये. रेफरियों ने खिलाड़ियों को शांत किया. स्टिमैक की इस गलती के लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. इसके बाद मैच के दौरान स्टिमैक आउट लाइन के आसपास मौजूद नहीं थे. यहां तक कि उन्हें डगआउट भी खाली करना पड़ा. बाद में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टिमैक ने कहा कि मेरे खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा तो मैं भविष्य में भी इस प्रकार की हरकत कर सकता हूं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel