24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sara Ali Khan को तीन शब्द एक एक्ट्रेस के रूप में करता है परिभाषित… जानिये क्या है वो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कान्स लुक को लेकर कहा कि भारतीय संस्कृति को लेकर गर्व है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 'भारतीयता' को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है. हमारे पास इतनी सारी भाषाएं, भावनाएं और इतनी विविधताएं हैं और मुझे वैश्विक मंच पर इन चीजों के बारे में बात करने पर गर्व है."

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. उसके बाद कई सुपरस्टार संग एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. हाल ही में सारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू भी किया. भारतीय संस्कृति को अपने हर ड्रेस में दर्शा कर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटौरी. अब उन्होंने कहा, भारत कई भाषाओं, भावनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध देश है और कान्स फिल्म महोत्सव जैसे वैश्विक मंच पर इसका प्रचार करना महत्वपूर्ण है.

भारतीय संस्कृति को आगे ले जाना चाहती हैं सारा अली खान

सारा अली खान ने ‘अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार’ आईफा अवॉर्ड्स के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया. ‘केदारनाथ’, ‘सिंबा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाली सारा ने इस महीने की शुरुआत में कान्स फिल्म महोत्सव के 76वें संस्करण में भी शिरकत की थी. सारा ने आईफा अवार्ड समारोह के दौरान पीटीआई-भाषा से कहा, “मुझे लगता है कि ‘भारतीयता’ को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है. हम सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश हैं. हमारे पास इतनी सारी भाषाएं, भावनाएं और इतनी विविधताएं हैं और मुझे वैश्विक मंच पर इन चीजों के बारे में बात करने पर गर्व है.”

तीन चीजों को मिलकर बनती हैं सारा अली खान

उन्होंने कहा कि तीन शब्द उन्हें एक व्यक्ति के रूप में परिभाषित करते हैं- ‘महिला’, ‘अभिनेत्री’, और ‘भारतीय’ और मुझे इन तीनों पहलुओं का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. सारा ने कहा, “यहां, ऐसा बहुत कुछ है, जो करना मुझे अच्छा लगेगा, चाहे वह क्षेत्रीय सिनेमा हो या विदेशी सिनेमा. हमारे देश में ऐसी कई भाषाएं हैं, जिनमें मैंने काम नहीं किया है और निश्चित रूप से हॉलीवुड फिल्मों में भी नहीं.”

Also Read: Sunjay Kapur: कौन हैं संजय कपूर, जिनके संग डिनर डेट पर स्पॉट हुई करिश्मा कपूर, क्यों हुआ था कपल का तलाक
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस

अबू जानी और संदीप खोसला ने सारा के कान्स लहंगे को डिजाइन किया था. एक्ट्रेस के लुक की सबने खूब तारीफ की थी. कान्स रेड कार्पेट पर अली खान ने बेज और व्हाइट अबू जानी संदीप खोसला लहंगा और दो दुपट्टे पहने थे. उन्होंने उसी डिजाइनर से गाउन की तरह एक सफेद साड़ी भी पहनी थी. डिजाइनर ने ड्रेस को लेकर कहा, “सारा अली खान ने कान्स में हाथ से कढ़ाई की हुई मल्टी-पैनल स्कर्ट से डेब्यू किया था. बता दें कि सारा जल्द ही ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाली है. ये फिल्म दो जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. मैडॉक फिल्म्स और ‘जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel