27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Maas 2022: इस दिन से शुरू होने जा रहा है सावन का महीना, इन राशियों पर बरसेगी कृपा

Sawan Maas 2022: साल 2022 में सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं सावन महीने का समापन 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा. वहीं सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. जानें सावन के सोमवार की तिथियां,महत्व, मंत्र और पूजा विधि.

Shravan Maas 2022 Start Date: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना गया है. इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है और यह 12 अगस्‍त तक 2022 तक चलेगा. श्रावण मास (Sawan Month 2022) में भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.आइए जानते हैं साल 2022 में कब से है सावन का महीना, जानें सावन के सोमवार की तिथियां,महत्व, मंत्र और पूजा विधि.

सावन 2022 में कब है

साल 2022 में सावन (Sawan 2022) 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं सावन महीने का समापन 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा. वहीं सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. इसके अलावा सावन का अंतिम सोमवार 08 अगस्त को पड़ेगा. साल 2022 में सावन के कुल 4 सोमवार पड़ेंगे.

सावन सोमवार की तिथियां

14 जुलाई, गुरुवार- श्रावण मास का पहला दिन
18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
5 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार- श्रावण मास का अंतिम दिन

ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंत्र जप का बहुत अधिक महत्व होता है. ऊॅं नम: शिवाय का जप करने से सभी तरह के दुख- दर्द दूर हो जाते हैं.

आइए जानते हैं सावन मास में भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने वाली राशियां कौन सी हैं

  • मेष राशि

    मेष राशि के जातकों के लिए सावन का महीना अत्यंत शुभ साबित होगा. सावन की पूरी अवधि में आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. भगवान शिव को जल अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा रहेगी. करियर और व्यापारिक कार्यों में सफलता मिल सकती है. साथ ही आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है. नौकरी में आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी. सावन में शिवजी का अभिषेक करना लाभकारी होगा.

  • मिथुन राशि

    सावन मास में मिथुन राशि के जातकों पर शिवजी की जमकर कृपा बरसने वाली है. इन जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. नई नौकरी मिल सकती है या प्रमोशन हो सकता है. व्‍यापारी इस महीने में तगड़ा मुनाफा कमाएंगे. यदि घर-गाड़ी या कीमती वस्‍तु खरीदने की योजना है तो इस महीने पूरी हो जाएगी. विदेश से धन लाभ होगा.

  • मकर राशि

    मकर राशि के जातकों पर भी शिव जी की कृपा होती है. इस राशि के लोगों के जीवन को भोलेनाथ खुशियों से भर देते हैं. इन्हें जीवन में खूब तरक्की मिलती है. जीवन साथी के मामले में भी इस राशि के लोग बेहद ही भाग्यलशाली निकलते हैं. शिव की कृपा से मकर राशि के लोगों को अच्छा जीवन साथी मिलता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel