24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shah Rukh Khan दोबारा करने वाले हैं Sanjay Leela Bhansali की इस फिल्म में काम, जानिए क्या दोहराएगा Devdas का रिकॉर्ड

Shah Rukh Khan and Sanjay Leela Bhansali may team up for Izhaar: शाहरुख खान की पिछली फिल्म 2018 के क्रिसमस पर रिलीज हुई थी. करीब ढाई साल से शाहरुख के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख जल्द ही यशराज फिल्म्स की पठान में नजर आने वाले हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. खबरों की मानें तो पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म स्टार शाहरुख खान के साथ अपनी अगली रोमांटिक फिल्म प्लान कर रहे हैं.

शाहरुख खान की पिछली फिल्म 2018 के क्रिसमस पर रिलीज हुई थी. करीब ढाई साल से शाहरुख के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख जल्द ही यशराज फिल्म्स की पठान में नजर आने वाले हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. खबरों की मानें तो पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म स्टार शाहरुख खान के साथ अपनी अगली रोमांटिक फिल्म प्लान कर रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम इजहार रखा गया है। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट शाहरुख खान को ही दिमाग में रखकर तैयार की है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

संजय लीला भंसाली की देवदास में नजर आ चुके हैं शहरुख

2002 में रिलीज फिल्म देवदास में शाहरुख खान नजर आ चुके हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने ही बनाया था. करीब 20 साल के बाद शाहरुख और संजय लीला भंसाली की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. आपको बता दें संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के भव्य सेट के कारण जाने जाते हैं. देवदास, सांवरिया, रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भंसाली की क्रिएटिविटी देखने को मिली है.

क्या ओटीटी पर रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की

भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर 24 जनवरी को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. बता दें कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभा रही है. ट्रेलर देखने के बाद उनके लुक और एक्टिंग दोनों की काफी तारीफ की गई थी.वहीं देश में खराब हालातों को देखते हुए 30 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. ऐसे में संजय के पास भी फिल्म ओटीटी पर रिलीज करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel