23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब शाहरुख खान ने सिखाया था गौरी खान को जिम करना, कपल का ये वीडियो अब इंटरनेट पर हो रहा वायरल

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पॉवर कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. अब एसआरके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर अपनी पत्नी गौरी खान को एक्सरसाइज करना सिखा रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन-दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. एक्टर की इस फिल्म ने पूरे दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की है. वह इस खुशी को अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक परफेक्ट हसबैंड भी है. अब उनका और गौरी खान का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख ने अपनी लाल रंग की कार में मुंबई का चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं.

शाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो वायरल

वीडियो, 1990 के दशक का लगता है. इसकी शुरुआत मन्नत के छत पर खड़े होकर फैंस के अभिवादन से होती है. इसमें गौरी खान जिम में एक्सरसाइज करने की कोशिश करती है, जिसके बाद एसआरके आते हैं और उन्हें सही प्रोसेस बताते है. वीडियो में शाहरुख ने अपने कुत्ते को गोद में लेकर उन्हें पुचकारा और सहलाया. क्लिप में थोड़ी देर के लिए शाहरुख की 1994 की फिल्म कभी हां कभी ना का एक पोस्टर भी दिखाया गया था.

थ्रोबैक वीडियो में दिखा शाहरुख खान का क्रेज

इसके बाद वीडियो में शाहरुख को मुंबई में एक लाल रंग की एसयूवी चलाते हुए दिखाया गया है, जब वह अपने बगल में बैठे व्यक्ति से बात कर रहे थे. अभिनेता ने यह भी पूछा, “क्या आप फिल्म देखना चाहते हैं?” अभिनेता ने अपनी उंगलियों को थपथपाया जैसे ही उनकी कार में संगीत बजने लगा. जैसे ही उन्होंने कार को धीमा किया, उनके फैंस उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए और उनका उत्साहवर्धन किया. एसआरके उनसे हाथ मिलाते हुए कहते हैं, ‘ठीक है, मैं वापस आऊंगा’.

किंग फॉर ए रीजन

शाहरुख ने वीडियो में एक छोटी बच्ची से बात की. उन्होंने उससे पूछा, “क्या आप मेरी फिल्म या अभिनय देखना चाहते हैं?” उसने जवाब दिया कि वह अभिनेता के साथ एक फिल्म में अभिनय करना चाहती है. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, “किंग फॉर ए रीजन.” वीडियो में एसआरके लाल रंग की टी-शर्ट, डेनिम जैकेट, मैचिंग पैंट और सैंडल पहने हैं. गौरी ब्लैक टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स में दिखीं.

Also Read: शाहरुख खान की महंगी घड़ी देखकर उड़ जाएंगे होश, कीमत जानकर कहेंगे- इतने में तो आईलैंड आ जाता…
टेलीविजन से की थी एसआरके ने शुरुआत

शाहरुख ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कई टेलीविजन धारावाहिकों में की. उन्होंने 1992 में दीवाना के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अभिनेता ने पिछले तीन दशकों में कई फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें हाल ही में बॉक्स ऑफिस हिट पठान में देखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 901 करोड़ की कमाई की है. यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ने अपने तीसरे शुक्रवार को भारत में 5.90 करोड़ की कमाई की. फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel