27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल 2024 में शनिदेव की कृपा के लिए काले कारनामों का करें त्याग, जानें ज्योतिषीय सलाह

Shani Dev ke Totke: धार्मिक मान्यताओं में शनिदेव को प्रसन्न रखने के लिए जरूरतमंदों को काला चना, काला तिल, काला वस्त्र दान करने आदि नाना प्रकार के उपाय बताये गये हैं.

Shani Dev ke Totke: ज्योतिषशास्त्र में शनि देव को ‘क्रूर ग्रह’ कहा गया है. सूर्य पुत्र शनि कर्म फलदाता हैं और वे लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से अच्छा या बुरा फल देते हैं. यदि शनि देव की दृष्टि किसी व्यक्ति पर बिगड़ जाये, तो उसकी जिंदगी परेशानियों से भर जाती है. धार्मिक मान्यताओं में शनिदेव को प्रसन्न रखने के लिए जरूरतमंदों को काला चना, काला तिल, काला वस्त्र दान करने आदि नाना प्रकार के उपाय बताये गये हैं, मगर अध्यात्म मानता है कि न्यायाधीश शनिदेव की कृपा के लिए काली वस्तु नहीं, बल्कि काले कारनामों का त्याग करने श्रेयस्कर है.

शनि दोष से राहत पाने के लिए करें ये उपाय

भूलकर  भी न करें ये काम

  • मन में यह धारणा कि ‘मैं बहुत चालाक और दिमागदार हूं’, तो ऐसी धारणा न पालें.

  • असम्मानित, अनीति से तरक्की पाये लोगों की जी-हुजूरी से बचना चाहिए.

  • एक झूठ ढेरों पुण्य को खत्म करता है, इसलिए झूठी बातों से दूर रहें.

  • हर व्यक्ति भगवान का चलायमान मंदिर है, अतः ठगने से परहेज करें.

  • जिह्वा पर गंदे शब्दों से मां सरस्वती को पीड़ा होती है, अतः इससे बचना चाहिए.

  • शास्त्रीय नियमों का पालन जरूर करें, पर अंधविश्वास में न पड़ें और न ही बढ़ावा दें.

Also Read: गायत्री मंत्र के 24 अक्षरों जैसा ऊर्जायुक्त रहेगा साल 2024, पूरे वर्ष मिलेगा बुद्धिबल को तवज्जोह
इन लोगों से रहे सावधान

याद रखें कि शनि प्रकोप का भय दिखाकर बहुत से ठग सक्रिय रहते हैं. अपने जीवन का नियंता भाव मां के पेट में ही भगवान से हर किसी को प्राप्त हो जाता है. उसका प्रयोग करें. शनि प्रकोप से मुक्ति के नाम पर बहुतेरे बिना हर्रै-फिटकिरी के अपने फूटे भाग्य का इलाज करते हैं.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel