27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में माता का ऐसा मंदिर : मां के आसन से फूल गिरे, तो समझो पूरी हुई मनोकामना

झारखंड के लातेहार जिले में मां उग्रतारा का प्राचीन मंदिर है. चंदवा के नगर गांव में एक हजार साल पुराना मां उग्रतारा का सिद्धपीठ है. नवरात्र के दौरान यहां 16 दिनों तक विशेष पूजा होती है, जिसमें हर समाज की भागीदारी होती है. मंदिर में स्थापित मां के आसन से फूल गिरने पर मनोकामना जरूर पूरी होती है.

चंदवा (लातेहार), सुमित कुमार : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के नगर गांव में सिद्धपीठ के रूप में ‘मां उग्रतारा’ का करीब एक हजार वर्ष प्राचीन मंदिर स्थित है. लातेहार जिले के अलावा पूरे झारखंड और देश के हर कोने से श्रद्धालु इस सिद्धपीठ में पूजा करने आते हैं. लोककथा के अनुसार, टोरी परगना के अंतिम राजा दिग्विजय नाथ शाही के पूर्वज आखेट के क्रम में लातेहार के मनकरी नामक स्थान पर गये थे. यहां रात को विश्राम के दौरान स्वप्न में देवी ने राजा को आदेश दिया, ‘सुबह स्नान करने तालाब में जाओ. वहां तुम्हें मैं मिलूंगी.’ राजा को वहां अंगुष्ठ प्रमाण (अंगूठे के समान प्रतिमा) मिली. उसे लाकर राजा ने नगर गांव स्थित अपने राज्य के गढ़ के बीचो-बीच स्थापित कर दिया. तब से ही यह मंदिर यहां स्थापित है. देव मारकंडेय (बिहार) वर्तमान रोहतास निवासी पंचानन मिश्र अपने परिवार के साथ यहां भिक्षाटन के क्रम में नगर पहुंचे थे. यहां राजा ने पूजा की जवाबदेही व अलौदिया गांव की जमींदारी पंचानन मिश्र को दी. 1804 में दिग्विजय नाथ शाही (अंतिम राजा) का नावल्द निधन हो गया. तब से आज तक पंचानन मिश्र के वंशज ही मंदिर की व्यवस्था व पूजा का भार निभाते आ रहे हैं.

मां के आसन पर 11 फूल चढ़ाते हैं श्रद्धालु

यहां की पूजन पद्धति अद्भुत है. वर्तमान सेवायत सह मुत्जिमकार गोविंद बल्लभ मिश्र बताते हैं कि मां उग्रतारा श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति करती हैं. इसके लिए श्रद्धालु पुजारी की मदद से मां के आसन पर 11 फूल चढ़ाते हैं. यह फूल गिरने पर उनकी मनोकामना पूरी होती है. नगर मंदिर में 16 दिनों की शारदीय पूजा होती है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की व्यवस्था की गयी है. नवरात्र के दौरान नूतन मंडप में नवरात्र पूजन किया जाता है. नूतन मंडप के निर्माण के लिए बांस लाने का काम अलौदिया के सरहाली गांव के गंझू व परहिया जाति के लोग ही करते हैं. खैर लाने का काम हरैया गांव के तैलिक-साहू जाति के लोग करते हैं. वहीं, मंडप को छारने का काम अलौदिया गांव के उरांव जाति के लोग करते हैं. मंदिर की रंगाई-पुताई नगर के गंझू जाति के लोग करते हैं. इतना ही नहीं दशहरा में 16 दिनों तक जो आचार्य तीखुर का भोग ग्रहण करते हैं, उसके लिए पूरे अलौदिया गांव से दूध एकत्रित कर प्रतिदिन नगर मंदिर ले जाया जाता है.

पोथी के आधार पर की जाती है पूजा

सेवायत सह मुत्जिमकार श्री मिश्र ने बताया कि टुढ़ामू स्थित मिश्र परिवार के घर में देवी के कृपा से एक अद्भुत पुस्तक है. इसके आधार पर ही ऐतिहासिक नगर मंदिर में दशहरा पूजा संपन्न होती है. उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में कई पुराणों का सार है. इसे मिश्र परिवार द्वारा ही लिखा गया है. यह कैथी लिपि में लिखी गयी है. इस पोथी को सालों भर मिश्र परिवार के घर में देवी तुल्य रखा जाता है. साल में 16 दिनी नवरात्र के दौरान ही इसे निकाला जाता है. मंदिर में इसी पुस्तक के माध्यम से विशेष पूजा संपन्न होती है.

Also Read: नवरात्र में पूजा सामग्री की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोतरी, देवघर में दो करोड़ के कारोबार का अनुमान, जानें नए रेट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel