24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैफ अली खान-अमृता सिंह की शादी की खबर सुन बुरी तरह टूट गई थीं शर्मिला टैगोर, बोलीं- रोने के अलावा…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर संग कॉफी विद करण 8 में पहुंचे. यहां उन्होंने खुलासा किया कि जब सैफ ने उन्हें अमृता संग सीक्रेट शादी के बारे में बताया था, तो वह बुरी तरह टूट गई थी. उन्हें रोना आ रहा था.

सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर ने कॉफी विद करण 8 में सैफ की अमृता सिंह संग सीक्रेट शादी के बारे में खुलकर बात की थी. जब अभिनेता ने अमृता से शादी की, तब वह सिर्फ 20 साल के थे. इस जोड़े में 12 साल का उम्र का अंतर था. कॉफी विद करण के हालिया एपिसोड में, करण ने अमृता के साथ सैफ की शादी का विषय उठाया, जब सैफ ने खुलासा किया कि शादी के बाद शर्मिला उनसे नाराज थीं. हम तुम स्टार ने कहा कि उन्होंने शर्मिला और टाइगर पटौदी (अपने पिता) को बताए बिना अमृता से शादी कर ली थी, जिससे उन्हें दुख हुआ. सैफ ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा, मुझे विश्वास है कि तुम किसी के साथ रह रहे हो और कुछ कर रहे हो. तो मैंने हां कहा और उन्होंने कहा, ‘ठीक है, शादी मत करो. तब मैने कहा, ‘मैंने कल शादी कर ली. उनकी आंख से एक बड़ा सा आंसू निकला और वो रोने लगी. उन्होंने कहा, ‘तुमने सचमुच मुझे दुख पहुंचाया है. आपने मुझे क्यों नहीं बताया?”

अमृता-सैफ की शादी का सुनकर टूट गई थीं शर्मिला टैगोर

शर्मिला ने खुलासा किया कि सैफ के डेट करने के बाद जब वह मुंबई आई थीं, तो उनकी मुलाकात अमृता से चाय पर हुई थी. जबकि शर्मिला इस घटनाक्रम से हैरान थीं, लेकिन उन्हें अमृता पसंद थीं. दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा, मैं किसी काम से मुंबई जा रही थी, तो, सैफ मुझसे मिलने आए और कहा, मुझे आपसे कुछ कहना है और फिर उन्होंने मुझसे कहा. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कर रही थी, लेकिन मैं शांत थी. उन्होंने कहा, अम्मा, आपका रंग बदल रहा है, आप अलग दिख रही हैं और मैंने कहा, ठीक है, हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे. उनके जाने के बाद, मैं टाइगर (सैफ अली खान के पिता) के पास गई और उन्हें बताया. उस हिस्से पर भी एक लंबी चुप्पी थी और हमने उसे वहीं छोड़ दिया. अगले दिन, मैंने उन्हें फोन किया और कहा, मैं अमृता से मिलना चाहूंगी और हमने चाय पी, और बातें कीं. शर्मिला ने कहा, ”मुझे वह पसंद थी, लेकिन फिर भी मैं हैरान हूं.” सैफ ने अक्टूबर 1991 में अमृता सिंह से शादी की और उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. हालांकि, वे 2004 में अलग हो गए.

अमृता संग शादी पर क्या बोले सैफ अली खान

कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेता सैफ अली खान ने पहली पत्नी अमृता सिंह से अपने अलग होने के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 21 साल की कम उम्र में शादी करना असामान्य था, और शादी के बंधन में बंधने के उनके सीक्रेट फैसले से उनकी मां बहुत ‘आहत’ थीं, लेकिन वह और अमृता अब एक सम्मानजनक रिश्ता साझा करते हैं. एक्टर ने कहा, “दुर्भाग्य से, 20 साल की उम्र में ऐसा करना बचपना कहलाता है, और चीजें बदल जाती हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा सपोर्ट था. वह मेरे दो बच्चों की मां हैं. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और अब सब कुछ सम्मानजनक है.

तलाक पर क्या बोली शर्मिला टैगोर

शर्मिला ने कहा कि ऐसे पलों में उनका असामंजस्यपूर्ण होना समझ में आता है, खासकर जब बच्चे इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा, “जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ हैं, और आपके दो प्यारे बच्चे हैं, तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं है. उस स्तर पर सामंजस्य बिठाना कठिन होता है और इससे दुख होता है. वह अवस्था अच्छी नहीं थी. लेकिन मैंने कोशिश की. वह पुल के नीचे पानी है. उन्हें शांत होने के लिए समय चाहिए था. उन्होंने इसे एक साथ मिलकर तैयार किया. इसमें सिर्फ दूर रहना ही शामिल नहीं है, इसमें कई अन्य चीजें भी शामिल हैं. यह हमारे लिए खुशी का समय नहीं था, क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था, और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे. खासकर टाइगर को इब्राहिम बहुत पसंद था और वह कहते थे, ‘वह अच्छा लड़का है.’ और उसे वह समय नहीं मिला.”

Also Read: शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान-अमृता सिंह के तलाक पर चुप्पी तोड़ी, कहा- किसी को खोने का गम सहना…

सैफ की दूसरी शादी पर घर आई थी सारा अली खान

शर्मिला ने कहा कि अमृता और दोनों बच्चों को खोने से परिवार को ‘दोगुना दर्द’ महसूस हुआ. सैफ ने कहा, दुर्भाग्य से जिंदगी करण जौहर की फिल्म की तरह नहीं है. उन्होंने सभी मोर्चों पर चीजों को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए कदम उठाने के लिए अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि करीना के साथ उनकी शादी में सारा को भेजना अमृता के लिए अच्छा था. सैफ और करीना के दो बच्चे हैं, तैमूर और जेह. कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और वो अक्सर छुट्टियों पर जाते रहते हैं और टाइम स्पेंट करते हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel