23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: एसएचओ पर चढ़ा रील का बुखार, वीडियो वायरल होने पर किए गए लाइन हाजिर

नोएडा में एक एसएचओ पर ही रील बनाने का फितूर चढ़ गया है. उन्होंने न सिर्फ रील, बल्कि पूरा गाना ही शूट कराया है. उन्हें लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि लोग अपने पद की गरिमा तक को दांव में लगा देते है. ऐसे ही एक मामले रील बनाने पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई हुई है. मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है. रील बनाने वाले रील बनाने वाले नोएडा पुलिस के एसएचओ लाइन हाजिर कर दिए गए. इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सेक्टर-126 को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

यह है पूरा मामला

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-126 थाने में तैनात एक एसएचओ पर ही रील बनाने का फितूर चढ़ गया है. उन्होंने न सिर्फ रील, बल्कि पूरा गाना ही शूट कराया है. एक जाति विशेष के लिए गाए गए गाना “भाईचारा तगड़ा सिस्टम आर पार” में एसएचओ मुख्य किरदार निभा रहे हैं. एसएचओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.सूत्र बताते हैं कि बिना अनुमति इस गाने की शूटिंग एसएचओ ने अपने थाना क्षेत्र में कराई है. नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली के एसएचओ अजय चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एसएचओ को किया गया लाइन अटैच

वीडियो में अजय चाहर बतौर पुलिस निरीक्षक एक्टिंग कर रहे हैं. वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस में शूट किया गया है. इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है. गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी मिली है. वीडियो में सेक्टर-126 एसएचओ अजय चाहर रील बना रहे हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो के संबंध में अवगत करा दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel