24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : कोल्हान की अग्र परियोजना में अधिकारी से लेकर टेक्नीशियन की कमी, खरसावां विधायक ने सदन में उठाया मामला

कोल्हान के अग्र परियोजना केंद्र में अधिकारियों से लेकर कर्मियों की भारी कमी है. इसको देखते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में इस समस्या को उठाते हुए जल्द समाधान की मांग की गयी. इस पर सरकार ने कहा कि सीधी नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : कोल्हान में उद्योग विभाग के अग्र परियोजना केंद्रों में अग्र परियोजना पदाधिकारी व कर्मचारियों की कमी का मामला झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में उठा. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार एक अगस्त 2023 को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के जरीये मामले को उठाया. विधायक दशरथ गागराई ने सरकार से पूछा कि क्या कोल्हान के 14 अग्र परियोजना केंद्रों में पदाधिकारी व कर्मचारियों के आधे से अधिक पद खाली हैं ? क्या तीन पदाधिकारियों के भरोसे कोल्हान के 14 अग्र परियोजना केंद्र संचालित हो रही है ? सरकार रिक्त पदों को कब तक भरेगी ? इस पर सरकार की ओर से लिखित उत्तर में कहा गया कि अग्र परियोजना पदाधिकारी का पद प्रोन्नति का पद है. सहायक अधीक्षक (रेशम) के पद पर नियुक्त पदाधिकारी की प्रोन्नति अग्र परियोजना पदाधिकारी (रेशम) के पद पर होती है. वर्तमान में सहायक अधीक्षक (रेशम) के सभी पद रिक्त है. विभाग द्वारा सहायक अधीक्षक (रेशम) के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है.

पीपीसी में अधिकारियों से लेकर टेक्नीशियनों की भारी कमी

कोल्हान के अग्र परियोजना केंद्र (पीपीसी) में इन दिनों अधिकारियों से लेकर टेक्नीशियनों की भारी कमी है. एक-एक अग्र परियोजना पदाधिकारी (पीपीओ) पर तीन से आठ अग्र परियोजना केंद्रों का प्रभार है. कोल्हान के 14 अग्र परियोजना केंद्र के लिए 14 अग्र परियोजना पदाधिकारियों का पद सृजीत है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो अग्र परियोजना पदाधिकारी की पदस्थापना की गयी है. शेष केंद्रों में प्रभारी पीपीओ के भरोसे चल रही है. सिर्फ कोल्हान ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी कमोवेश यहीं स्थिति है. अग्र परियोजना केंद्रों का संचालन उद्योग विभाग के रेशम, हस्तशील्प व हस्तकरघा निदेशालय से होता है.

Also Read: झारखंड को मिल सकती है एक और एयरपोर्ट की सौगात, धालभूमगढ़ से उड़ान के लिए रघुवर दास को मिला आश्वासन

एक-एक अधिकारी पर कई केंद्रों के पीपीओ का अतिरिक्त प्रभार

पीपीसी हाटगम्हरिया में पदस्थापित पीपीओ कृष्ण कांत यादव को खरसावां, कुचाई, चांडिल, चाईबासा, नोवामुंडी, भरभररिया व डेबरासाई पीपीसी में पीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मनोहरपुर पीपीसी में पदस्थापित पीओ प्रदीप महतो को बंदगांव पीपीसी में पीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा के महाप्रबंधक शिव कुमार को पीपीसी गोईलकेरा, चक्रधरपुर, घाटशिला व चाकुलिया पीपीसी में पीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा शिव कुमार सहायक उद्योग निदेशक (कोल्हान) के भी अतिरिक्त प्रभार पर है. जानकारी के अनुसार छह माह बाद पीपीसी हाटगम्हरिया में पदस्थापित पीपीओ कृष्ण कांत यादव भी सेवानिवृत हो जायेंगे. ऐसे में पूरे कोल्हान में सिर्फ एक ही परियोजना पदाधिकारी रह जायेंगे.

अग्र परियोजना केंद्रों में टेक्नीशियनों की भी भारी कमी

कोल्हान के अग्र परियोजना केंद्रों में टेक्नीशियनों की भी भारी कमी है. जानकारी के अनुसार, सिर्फ पांच फिसदी तकनीकी पदों पर ही पदस्थापना है. शेष रिक्त पड़े हुए है. ऐसे में कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की कमी का प्रतिकुल असर तसर कोसा उत्पादन पर भी पड़ रहा है. मालूम हो कि रेशम, हस्तकरघा व हस्त शील्प से संबंधित सभी तरह के कार्य इन्हीं अग्र परियोजना केंद्रों के जरीये संचालित होती है.

Also Read: PHOTOS: जमशेदपुर में चल रही मस्ती की पाठशाला, माउंटेन क्लाइंबिंग में देखिए शहर का जुनून

कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जेएमएम

दूसरी ओर पिछले दिनों सीनी मोड़ स्थित बारुडीह मैदान में जेएमएम की सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जेएमएम कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान को मिशन मोड़ पर चलाते हुए हर वर्ग से लोगों को संगठन में जोड़ना है. राज्य सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ भी रहे हैं. कहा कि जेएमएम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

जेएमएम ही राज्य का कर सकता है भला

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लोगों को बताना है कि राज्य का भला जेएमएम ही कर सकती है. जनहित में लगातार निर्णय लेकर सरकार कार्य कर रही है. एक-एक कर जनता से किये वायदे पूरा हो रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से कमर सकने की अपील की. साथ ही बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र में दुष्प्रचार कर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों से जनता को सचेत करने की जरूरत है.

Also Read: झारखंड : बारिश के अभाव में सूख रहे कोल्हान के खेत, सुखाड़ घोषित करने की उठने लगी मांग

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel