22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shweta Tiwari और Vishal Aditya Singh की केमिस्ट्री लगी लाजवाब, फैंस को आ गई ‘बेगूसराय’ की याद

Shweta Tiwari and Vishal Aditya Singh sizzling chemistry on the sets of Khatron Ke Khiladi 11 in Capetown: एंड टीवी के शो बेगूसराय में साथ नजर आ चुकी श्वेता तिवारी और आदित्य विक्रम सिंह की जोड़ी फिर से एक बार धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बार दोनों खतरों के खिलाड़ी में साथ नजर आएंगे. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती हैं. कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 11 की केपटाउन में शूटिंग हुई है, शूटिंग के दौरान कई बार श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह के मजेदार वीडियोज और फोटोज दर्शकों को देखने मिले.

एंड टीवी के शो बेगूसराय में साथ नजर आ चुकी श्वेता तिवारी और आदित्य विक्रम सिंह की जोड़ी फिर से एक बार धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बार दोनों खतरों के खिलाड़ी में साथ नजर आएंगे. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती हैं. कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 11 की केपटाउन में शूटिंग हुई है, शूटिंग के दौरान कई बार श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह के मजेदार वीडियोज और फोटोज दर्शकों को देखने मिले.

बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं विशाल आदित्य सिंह

एंड टीवी पर आने वाला बेगूसराय सीरियल करीब डेढ़ साल चला था, जिसमें श्वेता तिवारी और आदित्य विक्रम सिंह साथ नजर आए थे. अब करीब 5 साल बाद दोनों को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होगा. इसके अलावा नच बलिए और बिग बॉस सीजन 13 में भी विशाल आदित्य सिंह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ दिखे थे.

फैंस को पसंद आ रही है श्वेता और आदित्य की केमिस्ट्री

श्वेता और विशाल की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. कुछ फैंस दोनों की केमेस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यह पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या तीसरी शादी की तैयारी है.

निकी तंबोली के साथ वायरल हुई थी विशाल की फोटो

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से एविक्ट होने वाले पहले कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इन फोटोज को विशाल ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन 17 जुलाई से टेलीकास्ट किया जाएगा. लेकिन शो से जुडी खबरें सामने आती रहती हैं. खबरों की मानें तो विशाल आदित्य सिंह वो पहले कंटेस्टेंट हैं जो इस शो से बाहर होंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel