22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी और डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे पेरेंट्स को भी उतनी परवाह…

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि अगर मेरे बारे में बात की जा रही है, तो मैं अपने काम के बारे में बात करना पसंद करूंगी (मेरी पर्सनल लाइफ के बजाय).

बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन सोनाक्षी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को शादी के बारे में पूछ जाने पर जवाब दिया था. अब एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग लाइफ या शादी के बारे में लगातार पूछताछ की जाती है.

लोग मेरी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं

इस बारे में विस्तार से बताते हुए सोनाक्षी ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि अगर मेरे बारे में बात की जा रही है, तो मैं अपने काम के बारे में बात करना पसंद करूंगी (मेरी पर्सनल लाइफ के बजाय). लेकिन लोग निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा उत्सुक हैं. वो जानना चाहते हैं कि मेरे जीवन में क्या चल रहा है और वो इसे लेकर अनुमान भी लगाते हैं.”

मैं हमेशा से ऐसी ही हूं

वेबसाइट से बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ” जब तक मैं अपनी लाइफ के बारे में शेयर करने के लिए तैयार नहीं हूं, मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैं हमेशा से ऐसी ही हूं और ये मेरे सोशल मीडिया पर भी दिखता है. मेरे लिए इसे बैलेंस करना बहुत आसान है. मैं दुनिया के साथ सिर्फ वहीं चीजें शेयर करूंगी जो मैं साझा करना चाहती हूं और कुछ नहीं.”

पेरेंट्स को भी इसकी उतनी परवाह नहीं है

वहीं सोनाक्षी ने यह भी माना कि लोग उनके पेरेंट्स की तुलना में उनकी शादी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. अभिनेत्री ने कहा, “मेरे माता-पिता भी मुझसे मेरी शादी के बारे में मीडिया और जनता से ज्यादा नहीं पूछते हैं. यहां तक कि मेरे पेरेंट्स को भी इसकी उतनी परवाह नहीं है जितनी दूसरों को.”

जहीर इकबाल को डेट करने की है चर्चा

पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि वो एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को डेट कर रही हैं. इस बीच ऐसी अफवाहों ने जोर पकड़ा कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे. पिछले दिनों उन्होंने ऐसी अफवाहों का जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “मी टू मीडिया: क्यों हाथ धो कर मेरी शादी करना चाहते हो?!? उनका ये पोस्ट जमकर वायरल हुआ था.

Also Read: Koffee with Karan 7: इस वजह से करण जौहर के शो में शामिल नहीं होंगे शाहरुख खान, हुआ खुलासा
सोनाक्षी सिन्हा की आनेवाली फिल्में

सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दहाड़ नामक एक थ्रिलर फिल्म के साथ अपना वेब डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी एक हॉरर कॉमेडी ककुड़ा भी पाइपलाइन में है. इस बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था कि, “आप निराश नहीं होंगे. मुझे लगता है कि मुझे इस तरह के किरदार निभाते हुए देखकर आप बहुत खुश होंगे.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel