22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Athletics Championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची

World Athletics Championships: भारतीय रिले टीम ने शनिवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियनशिप की 4×400 मीटर दौड़ के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी करके एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा और पहली बार फाइनल में जगह बनायी.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 9

Indian Relay Team in World Athletics Championships 2023 Final: भारत की पुरुष 4×400 रिले टीम ने भी इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को भारतीय टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 10

भारतीय रिले टीम ने 2 मिनट 59.05 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की, जो किसी भी एशियाई देश से सबसे ज्‍यादा है. इस टीम में मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब, महोम्मद अनस याहिया और राजेश रमेश शामिल थे.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 11

टीम इंडिया ने दूसरा स्थान हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहली बार क्वालिफाई किया है. सिर्फ अमेरीका की टीम भारत से आगे रही. अमेरीका की रिले टीम ने अपनी दौड़ 2 मिनट 58.47 सेकेंड में पूरी की. फाइनल मुकाबला आज रविवार को होगा. इससे पहले इंडिया की रिले टीम एशिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम बन गई है.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 12

आपको बता दें कि भारत से पहले एशियाई टीमों में सबसे तेज रिले टीम जापान की थी, जिसने 2 मिनट 59.51 सेकंड का रेकॉर्ड बनाया था. वहीं इससे भारतीय टीम 3 मिनट 00.25 सेकंड का समय ही निकाल सकी थी. ये रेकॉर्ड भी मौजूदा टीम ने ही 2020 में बनाया था. उस समय ये टीम ओलंपिक फाइनल से चूक गई थी.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 13

गौरतलब है कि शनिवार को 4×400 मीटर रिले की इस रेस में भारत की ओर से धीमी शुरुआत हुई थी. टीम को मोहम्मद अनस याहिया ने कुछ धीमी शुरुआत दिलाई. पहले राउंड के बाद भारत छठे नंबर पर मौजूद था.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 14

इसके बाद अमोज जैकब ने टीम को रफ्तार बढ़ाने के साथ भारत दूसरे स्थान पर पहुंचाया. मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश ने अपनी शानदार रफ्तार से आखिरी दो चरणों में भारत को नंबर वन दो पर रखते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करवाया.

Undefined
World athletics championships: भारतीय रिले टीम ने 4×400m में तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल में पहुंची 15

इस तरह भारतीय रिले टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अपना जगह पक्की की. भारतीय टीम मजबूत मानी जा रही ब्रिटेन (2:59:42) और जमैका (2:59:82) की टीम से आगे रही. ब्रिटेन ने तीसरा और जमैका ने पांचवां स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार 27 अगस्त 2023 को होगा.

Also Read: BWF World Championships: एचएस प्रणय का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में हारकर कांस्य से करना पड़ा संतोष
Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel