27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pele Death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता

Pele Death: सदी के महान फुटबॉलर और ब्राजील को रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उनका अस्पताल में कई दिनों से कैंसर का इलाज चल रहा था. 1977 में जब वह कोलकाता आये तो मानों पूरा शहर थम गया था.

Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 9

Pele Death: फुटबॉल खेलना अगर कला है तो उनसे बड़ा कलाकार दुनिया में शायद कोई दूसरा नहीं हुआ. तीन विश्व कप खिताब, 784 मान्य गोल और दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के लिये प्रेरणा का स्रोत बने पेले उपलब्धियों की एक महान गाथा छोड़कर विदा हुए. यूं तो उन्होंने 1200 से अधिक गोल दागे थे लेकिन फीफा ने 784 को ही मान्यता दी है.

Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 10

खेल जगत के पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले की लोकप्रियता भौगोलिक सीमाओं में नहीं बंधी थी. एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का जन्म 1940 में हुआ. वह फुटबॉल की लोकप्रियता को चरम पर ले जाकर उसका बड़ा बाजार तैयार करने वाले पुरोधाओं में से रहे. उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि 1977 में जब वह कोलकाता आये तो मानों पूरा शहर थम गया था. वह 2015 और 2018 में भी भारत आये थे.

Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 11

भ्रष्टाचार, सैन्य तख्तापलट, सेंसरशिप और दमनकारी सरकारों को झेल रहे देश में उनका जन्म हुआ. सत्रह बरस के पेले ने हालांकि 1958 में अपने पहले ही विश्व कप में ब्राजील की छवि बदलकर रख दी. स्वीडन में खेले गए टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैचों में छह गोल किये जिनमें से दो फाइनल में किये थे. ब्राजील को उन्होंने मेजबान पर 5-2 से जीत दिलाई और कामयाबी के लंबे चलने वाले सिलसिले का सूत्रपात किया.

Also Read: Pele Death: नहीं रहे महान फुटबॉलर पेले, 82 साल की उम्र में निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस
Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 12

फीफा द्वारा महानतम खिलाड़ियों में शुमार किये गए पेले राजनेताओं के भी पसंदीदा रहे. विश्व कप 1970 से पहले उन्हें राष्ट्रपति एमिलियो गारास्ताजू मेडिसि के साथ एक मंच पर देखा गया जो ब्राजील की सबसे तानाशाह सरकार के सबसे निर्दयी सदस्यों में से एक थे. पेले के 80वें जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था, ‘आपने कभी ओलंपिक नहीं खेला लेकिन आप ओलंपिक खिलाड़ी हैं क्योंकि पूरे कैरियर में ओलंपिक के मूल्यों को आपने आत्मसात किया.’

Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 13

ब्राजील ने वह विश्व कप जीता जो पेले का तीसरा विश्व कप भी था . ब्राजील की पेचीदा सियासत के सरमाये में मध्यम वर्ग से निकला एक अश्वेत खिलाड़ी विश्व फुटबॉल परिदृश्य पर छा गया. उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि 1960 के दशक में नाइजीरिया के गृहयुद्ध के दौरान 48 घंटे के लिये विरोधी गुटों के बीच युद्धविराम हो गया ताकि वे लागोस में पेले का एक मैच देख सकें.

Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 14

वह कोस्मोस के एशिया दौरे पर 1977 में मोहन बागान के बुलावे पर कोलकाता भी आये. उन्होंने ईडन गार्डंस पर करीब आधा घंटा फुटबॉल खेला जिसे देखने के लिये 80000 दर्शक मौजूद थे. उस मैच के बाद मोहन बागान की मानो किस्मत बदल गई और टीम जीत की राह पर लौट आई. उसके बाद वह 2018 में आखिरी बार कोलकाता आये और उनके लिये दीवानगी का आलम वही था.

Undefined
Pele death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता 15

फुटबॉल जगत में यह बहस बरसों से चल रही है कि पेले, माराडोना और अब लियोनेल मेस्सी में से महानतम कौन है. डिएगो माराडोना ने दो साल पहले दुनिया को अलविदा कहा और मेस्सी ने दो सप्ताह पहले ही विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा किया. पेले जैसे खिलाड़ी मरते नहीं , अमर हो जाते हैं. अपने असाधारण हुनर के दम पर. (भाषा इनपुट)

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel