23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sridevi को साथ Arjun Kapoor के कुछ ऐसे थे रिश्ते, ‘फीमेल सुपरस्टार’ को इस वजह से अपनी मां नहीं माना एक्टर ने

एक्ट्रेस श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. श्रीदेवी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहीं. 54 साल की श्रीदेवी की जिदंगी में जब बोनी कपूर आए तो वो उस वक्त दो बच्चों के पिता था. बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला ने कभी भी श्रीदेवी को अपनी मां नहीं माना.

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. भले ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिदा रहेंगी. श्रीदेवी पर्दे पर किसी भी तरह की भूमिका को बखूबी उतारने में माहिर थीं.

श्रीदेवी के अर्जुन कपूर के साथ ऐसे थे रिश्ते

श्रीदेवी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहीं. 54 साल की श्रीदेवी की जिदंगी में जब बोनी कपूर आए तो वो उस वक्त दो बच्चों के पिता था. श्रीदेवी की वजह से उन्होंने अपनी पहली पत्नी और दोनों बच्चों को छोड़ दिया। इस बात का असर बोनी कपूर के बच्चों और श्रीदेवी के बीच के संबंध पर भी पड़ा। बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला ने कभी भी श्रीदेवी को अपनी मां नहीं माना.

श्रीदेवी को लेकर अर्जुन ने कही थी ये बात

अर्जुन ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि मेरे लिए श्रीदेवी सिर्फ मेरे पिता की पत्नी हैं मेरी मां नहीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उनके पिता ने उनकी मां को छोड़कर श्रीदेवी से शादी का फैसला किया था तो यह बात स्वीकार करना उनके आसान नहीं था. बता दें कि अर्जुन के बॉलीवुड डेब्यू से ठीक 45 दिन पहले उनकी मां मोना का आकस्मिक निधन हो गया था। अचानक हुई मां की मौत से वह पूरी तरह टूट गए थे.

साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ने अपनी बहनों जाह्नवी और खुशी (श्रीदेवी की बेटी) का खास ख्याल रखा. सभी कई मौकों पर साथ देखे जाते हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके बीच कोई बातचीत नहीं होती थी. अर्जुन और जाह्नवी ने हाल ही बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया कि जाह्नवी के साथ पहले उनका रिश्ता बिल्कुल अलग था. अर्जुन ने कहा कि ‘एक चुप्पी होती थी. हम मिलते थे लेकिन हमारे बीच कोई बातचीत नहीं होती थी.’

2018 में श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन पिता बोनी कपूर का सहारा बने. हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि ‘अगर मैं कहूं कि हम एक परफेक्ट फैमिली है तो यह गलत होगा. यह अलग विचारों की बात नहीं है, हम अभी भी अलग परिवार हैं जो कि एक साथ रिश्ता निभाने की कोशिश कर रहे हैं.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel