24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली: वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की गई जान, पढ़ें शहर की महत्‍वपूर्ण खबरें

Bareilly: बरेली में एक दुग्ध वाहन की टक्कर से छात्र की मौत हो गई. उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने काफी मुश्किल से शव हटाकर जाम खुलवाया. इसके साथ ही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की जान चली गई.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुग्ध वाहन की टक्कर से छात्र की मौत हो गई. उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने काफी मुश्किल से शव हटाकर जाम खुलवाया. इसके साथ ही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की जान चली गई, तो वहीं ससुराल में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी चंद्रपाल का बेटा आयुष (13 वर्ष) बिशारतगंज के आरए जूनियर हाई स्कूल में 5 वीं का छात्र था.उसको परा गांव के पास अलीगंज रमपुरा रोड पर मधुसूदन डेयरी के दुग्ध वाहन ने टक्कर मार दी. इससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक आयुष के परिजनों ने रोड जाम कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने करीब 2 घंटे की कोशिश के बाद जाम खुलवाया. लेकिन परिजन सड़क से शव हटाने को तैयार नहीं थे. इसके बाद सीओ आंवला दीपशिखा मौके पर पहुंची. उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को रोड से हटाकर वाहनों का संचालन शुरू कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों ने आरोप रंजिशन आयुष की हत्या का आरोप लगाया.

रेलवे लाइन पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में 

फरीदपुर थाना क्षेत्र के कुईया उधनपुर गांव निवासी राम लली (55 वर्ष) की गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के परिजनों ने बताया कि किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद जब वह गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई. राहगीरों ने रेलवे लाइन पर शव देखाऔर घटना की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा.

Also Read: बरेली में मौलाना तौकीर रजा मीडिया से बोले- मुझे गैर कानूनी तरीके से रोका गया, अब करेंगे असहयोग आंदोलन
ससुराल युवक ने लगाई फांसी

शहर के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज ससुराल में करीब 10 वर्ष पीलीभीत के खकरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कबीर खा निवासी धर्मेंद्र (26 वर्ष) ने खपरैल की बल्ली से चादर बांधकर फांसी लगा ली. उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद धर्मेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel