24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्रतो कप फुटबॉल: तीनों वर्गों में गुमला ने जीता खिताब, सिमडेगा और रांची की टीमें बनीं उप विजेता

Jharkhand Sports: तीनों विजेता टीमें अब 7 से 9 अगस्त तक होटवार स्थित खेलगांव में होनेवाली राज्य स्तरीय 62वीं प्री-सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 में दक्षिणी छोटानगपुर का प्रतिनिधित्व करेगी.

खेल संवाददाता, रांची: गुमला ने स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय 62वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तीनों वर्गों का खिताब जीत लिया. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये बालक अंडर-14 वर्ग के फाइनल में संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला ने बेथनी कॉन्वेंट मालमंद्रो रांची को टाइब्रेकर में 11-10 से हराया. बालिका अंडर-17 के फाइनल में संत पीयूष उच्च विद्यालय रामपुर, गुमला ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टांगर, सिमडेगा को 1-0 से हरा कर खिताब जीता. वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला ने रमेश सिंह मुंडा हाई स्कूल बुंडू रांची पर 1-0 से जीत दर्ज की.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि धीरसेन ए सोरेंग (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, झाशिपप) ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप, आनंद कुमार (लेखा पदाधिकारी), जयंत कुमार (सहायक अभियंता) ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पदक बांटे.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी विजेता टीमें

तीनों विजेता टीमें अब 7 से 9 अगस्त तक होटवार स्थित खेलगांव में होनेवाली राज्य स्तरीय 62वीं प्री-सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 में दक्षिणी छोटानगपुर का प्रतिनिधित्व करेगी.

डॉ राम दयाल मुंडा चैलेंज फुटबॉल 23 अगस्त से

रांची. डॉ राम दयाल मुंडा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वावधान में नौवीं पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता 23 अगस्त से रांची कॉलेज मैदान (डॉ राम दयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम) में शुरू होगी. प्रतियोगिता का फाइनल 30 अगस्त को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विजेता टीम को दो लाख एक रुपये व ट्रॉफी, जबकि उप विजेता को एक लाख एक रुपये व ट्रॉफी दी जायेगी. प्रवेश शुल्क 20,001 रुपये है और प्रविष्टि की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गयी है. प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए 6200632781 पर संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: Sania Mirza-Shoaib Malik: क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खुद दिए संकेत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel