24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kennedy: सनी लियोन की अपकमिंग फिल्म ‘केनेडी’ का नया पोस्टर आउट, ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस ने ढाया कहर

सनी लियोन अपनी अपकमिंग फिल्म कैनेडी की रिलीज के लिए तैयार हैं. अब निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें सनी लियोन ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर से दो हफ्ते पहले, अनुराग कश्यप ने कैनेडी फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया. इसमें राहुल भट और सनी लियोन नए अवतार में देखे जा सकते हैं. फिल्म को मिडनाइट्स स्क्रीनिंग सेक्शन के 76वें संस्करण में प्रतियोगिता से बाहर दिखाया जाएगा. अनुराग ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें साझा कीं और फिल्म के लिए उलटी गिनती भी शुरू कर दी.

कैनेडी का नया पोस्टर आउट

अनुराग ने फिल्म के कलाकारों और सभी मेंबर्स को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “जाने के लिए 2 सप्ताह! # केनेडी की कान्स के लिए उलटी गिनती चालू है!” पहले फोटो में राहुल को कैनेडी के रूप में दिखाया गया है. वह लाल सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, धूम्रपान करते हुए एक सेब छील रहे है. अगला स्टिल चार्ली के किरदार में सनी लियोन का है. चेज लाउंज में बैठने के दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की नेटेड साड़ी पहनी है. हाथ में ड्रिंक लिए वह कैमरे से दूर किसी और को देखती नजर आ रही हैं. सनी काफी सिजलिंग लग रही हैं.

फैंस ने पूछे ये मजेदार सवाल

फैंस अनुराग कश्यप से फिल्म के ट्रेलर और रिलीज को लेकर सवाल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “ट्रेलर मांगता है अपुन को कुछ तो फुटेज दो.” जबकि अन्य ने बाद में भारत में फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, “#कान्स के बाद, यह किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आएगा?” अभिनेता अभिलाष थपलियाल ने कहा, “गर्व की बात है.. हमारी फिल्म कान्स में दिखाई जाएगी.!” बता दें कि कैनेडी में मोहित टकलकर, अभिलाष और मेघा बर्मन भी हैं.

Also Read: रवीना टंडन संग अक्षय कुमार ने कर ली थी सगाई… इस कारण शादी से कुछ दिन पहले टूटा रिश्ता
केनेडी की कहानी

कैनेडी एक अनिद्राग्रस्त पूर्व-पुलिसकर्मी की कहानी है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा जा रहा है, लेकिन वह मोचन की तलाश में भ्रष्ट तंत्र के लिए काम कर रहा है. इससे पहले पोस्टर में लीड एक्टर राहुल भट को मेगा कैनवास पर मास्क पहने और दरवाजे के सामने खड़ी सनी लियोन को चिल्लाते हुए दिखाया गया था. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की वॉल पर फिल्म की नई झलकियां सामने आई हैं, जहां राहुल भट और सनी लियोन के नए लुक को फिल्म में आगे देखने के लिए सस्पेंस के बारे में बहुत कुछ बोलते हुए देखा जा सकता है. कैनेडी को मुंबई में 30 दिनों की अवधि में ज्यादातर रात में शूट किया गया था. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और अनुराग की गुड बैड फिल्म्स ने किया है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel