27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कर्मियों के बकाया डीए पर सुप्रीम कोर्ट व अवमानना के केस पर हाइकोर्ट में सुनवाई आज

पश्चिम बंगाल में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते (डीए) के भुगतान का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बकाया डीए के भुगतान संबंधी हाइकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है.

पश्चिम बंगाल में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते (डीए) के भुगतान का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बकाया डीए के भुगतान संबंधी हाईकोर्ट (High Court) के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है. इस बीच, हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया डीए का भुगतान नहीं करने पर सरकारी कर्मचारियों की यूनियनों ने राज्य सरकार के खिलाफ हाइकोर्ट में ही कोर्ट की अवमानना का केस किया है. उस पर भी बुधवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश हरीश टंडन व न्यायाधीश रबींद्रनाथ सामंत की खंडपीठ में सुनवाई होगी.

Also Read: बंगाल में 51 हजार के पार पहुंचा डेंगू का मामला, शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिख की केंद्रीय टीम भेजने की मांग
ट्रेड यूनियनों की सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई

बताया गया है कि सभी वादी ट्रेड यूनियनों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी. गौरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट के 20 मई के फैसले को लागू नहीं करने पर राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और वित्त सचिव मनोज पंत के खिलाफ सरकारी कर्मचारी परिषद, राज्य सरकार कर्मचारी संगठन (कन्फेडरेशन) और यूनिटी फोरम ने अवमानना का मुकदमा दायर किया है. वहीं, बकाया डीए पर राज्य सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट में कहा है कि वह आर्थिक संकट से गुजर रही है. यदि डीए की अदायगी की गयी, तो राज्य सरकार का आर्थिक संकट गहरा जायेगा.

अवमानना मामले की सुनवाई आज

सरकारी कर्मचारी यूनियन की ओर से मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता फिरदौस शमीम ने कहा कि राज्य सरकार हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है, पर उसने तय समय के अंदर कोर्ट के फैसले पर अमल नहीं किया. लिहाजा यह कोर्ट की अवमानना है. डीए पर हाइकोर्ट पहले ही स्पष्ट फैसला कर चुका है. इस बार अवमानना मामले की सुनवाई होगी. गौरतलब है कोर्ट की ओर राज्य सरकार को बकाया देने की बात कहीं गई थी लेकिन उस पर कार्य नहीं किया गया. कर्मचारियों को अब तक बकाया डीए नहीं दिया गया है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट की चेतावनी, इस्तीफा दे दें नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel