22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shalimar Shootout: तृणमूल नेता की हत्या कर बिहार भाग रहे दो संदिग्ध बर्दवान से पकड़ाये, हावड़ा में तनाव

Shalimar Shootout: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिला के शालीमार में युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या करने के बाद बिहार भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

हावड़ा : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिला के शालीमार में युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या करने के बाद बिहार भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

संदिग्धों के नाम विकास सिंह उर्फ विकी और चंदन चौधरी हैं. विकास सिंह उर्फ विकी (38) शालीमार का ही रहने वाला है. पुलिस ने यह नहीं बताया है कि दूसरा आरोपी चंदन चौधरी (32) कहां का रहने वाला है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने कहा है कि आपसी रंजिश में यह हत्या हुई है.

धर्मेंद्र की हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों की बिहार भाग जाने की योजना थी. लेकिन, पुलिस ने घटना के तार को जोड़ते हुए इनकी पहचान कर ली. इससे पहले कि ये लोग बिहार भागते, पुलिस ने बर्दवान से दोनों को धर दबोचा.

Also Read: West Bengal Election 2021: फिर तृणमूल में सेंध लगाने की तैयारी, भाजपा में शामिल हो सकते हैं जितेंद्र तिवारी समेत कई नेता

मंगलवार को तृणमूल नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना की वजह से बुधवार को भी इलाके में तनाव देखा गया. हावड़ा जिला के बोटानिकल गार्डेन गेट इलाके की तमाम दुकानें बंद रहीं. कई रूट पर चलने वाली बसों की सेवाएं भी ठप हैं.

तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हालांकि, इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है कि युवा तृणमूल नेता की हत्या क्यों की गयी. बताया जा रहा है कि मृतक युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता भवन निर्माण का बिजनेस करते थे.

Also Read: विधानसभा चुनाव 2021 से पहले तृणमूल ने की राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग

बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले एक हत्या के मामले में धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि उसी हत्या के विवाद में उनकी हत्या हुई हो सकती है. हालांकि, इस संबंध में स्पष्ट रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और इस हत्या को उस मामले से भी जोड़कर देख रही है. अभी पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि उस हत्या से इस हत्या के तार जुड़े हैं, लेकिन जांच का एक बिंदु यह जरूर है.

Also Read: Nandigram News: शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में हिंसक हुए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर में शालीमार स्टेशन के सामने से वह बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह पर किसी ने दिन-दहाड़े गोली चला दी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने तृणमूल नेता धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के एक और साथी को भी गोली लगी है. हत्या की इस वारदात के बाद तृणमूल और भाजपा के बीच बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया.

Also Read: क्रूरता की हदें पार कर जाता था कुत्तों से संबंध बनाने वाला कोलकाता का सिरफिरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा है कि इस हत्या की वारदात का राजनीति से कोई लेना-देना है या नहीं, इस दिशा में भी वह जांच करेगी. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले राज्य में राजनीतिक हिंसा बढ़ गयी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा एक-दूसरे पर हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel