23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप के बाद अमृता सिंह ने बेटी सारा अली खान को कुछ इस तरह संभाला था…जानिये

सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं, फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह हैं. यह 31 मार्च को Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में, सारा से खुलासा किया कि उनका मां ने उन्हें ब्रेकअप के गम से निकालने में कैसे मदद की थी.

ब्रेकअप बहुत कठिन हैं, जीवन में… हर किसी का एक न एक बार दिल जरूर टूटता है. इस वक्त में हमें अपनों की जरूरत होती है. ऐसे ही कार्तिक आर्यन के साथ ब्रेकअप के दौरान सारा अली खान को भी उनकी मां का सहारा मिला था. उन्होंने इस दुख से अपनी बेटी को बाहर निकाला था. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि सारा अली खान ने खुद एक इंटरव्यू में ब्रेकअप के दौरान अपनी मां अमृता से मिली सलाह के बारे में बात की. उनसे यह भी पूछा गया कि उनकी 2020 में आई फिल्म लव आज कल की असफलता पर उनके पिता सैफ अली खान का क्या कहना है.

ब्रेकअप को लेकर बोली सारा अली खान

ETimes के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, जब पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद मां अमृता सिंह ने उनसे कौन से दो शब्द कहे थे, जिससे उनको मदद मिली थी. इसपर सारा ने कहा, “इट्स ओके.” सारा कथित तौर पर अपने लव आज कल के सह-कलाकार कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थीं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. हालांकि, फिल्म निर्माता करण जौहर ने पिछले साल एक इंटरव्यू में उनके कथित ब्रेकअप के बारे में बात की थी. सारा के क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने की भी खबरें थीं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने अफवाह भरे रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.

लव आज कल को लेकर क्या था सैफ अली खान का रिएक्शन

यह पूछे जाने पर कि उनकी फिल्म लव आज कल के अच्छा नहीं करने पर सैफ की क्या प्रतिक्रिया थी, सारा ने कहा, “वह खुश नहीं थे. उन्हें मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि यह अच्छा नहीं था.” इम्तियाज अली की पहली लव आज कल (2009) में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण थीं. फिल्म में ऋषि कपूर, गिसेली मोंटेइरो और अन्य भी थे. सालों बाद, इम्तियाज अली ने सारा के साथ लव आज कल (2020) का निर्देशन किया, जिसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे.

Also Read: Bholaa Starcast Fees: भोला फिल्म के लिए अजय देवगन ने चार्ज की मोटी रकम, तब्बू को भी करोड़ों में मिली फीस
सारा अली खान का वर्कफ्रंट

हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू में, सारा ने स्वीकार किया था कि वह अपनी फिल्म लव आज कल में अच्छी नहीं थीं. द रणवीर शो में आने के दौरान सारा ने कहा था, “लव आज कल में मेरा प्रदर्शन वास्तव में भयानक था. बता दें कि सारा जल्द ही पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित गैसलाइट में नजर आएंगी. सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गैसलाइट का प्रोमो शेयर किया था और उसके कैप्शन में लिखा था, “कल्पना कीजिए कि क्या आप लिफ्ट में फंस गए हैं? अचानक कोई जनरेटर नहीं चलता है, खैर यह कंपनी बेहतर नहीं हो सकती… गैसलाइट की स्ट्रीमिंग 31 मार्च को @disneyplushotstar पर हो रही है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel