22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMC मां-माटी-मानुष की पार्टी, भाजपा चला रही ‘तुगलकी’ राज, कर रही एजेंसियों का दुरुपयोग- बोलीं ममता बनर्जी

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाला पर जारी विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा नीत केंद्र सरकार निशाना साधा. ममता बनर्जी ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध के लिए संघीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया.

झारग्राम: तृणमूल कांग्रेस मां-माटी-मानुष की पार्टी है. यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह नहीं है, जो देश में ‘तुगलकी राज’ चला रही है. केंद्रीय एजेंसियों के जरिये देश में ‘तुगलकी कांड’ कर रही है. देश में आज किसी को स्वतंत्रता की आजादी नहीं है, भाजपा ने लोगों के सभी अधिकार छीन लिये हैं. ये बातें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम में गुरुवार को कहीं.

केंद्र पर लगाया जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाला पर जारी विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा नीत केंद्र सरकार निशाना साधा. ममता बनर्जी ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध के लिए संघीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि राज्य की पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकारी नौकरियों की भर्ती में कई विसंगतियां थीं. वह उससे जुड़ी जानकारी ‘जल्द साझा’ करेंगी.

देश में तुगलकी शासन चला रही है भाजपा

मुख्यमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा देश में तुगलकी शासन चला रही है और देश को बांटने की कोशिश कर रही है. वे केंद्रीय एजेंसियों को नियंत्रित कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रहे हैं.’ दिल्ली में 14वीं सदी में मुस्लिम शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक का शासन था, जिसका जिक्र ममता बनर्जी यहां कर रहीं थी.

Also Read: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
वाम मोर्चा के शासन में हुई गड़बड़ियों का खुलासा करेंगी ममता

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, ‘नियुक्तियों में विसंगतियों को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो कानून अपना काम करेगा. किन्तु, यह दुष्प्रचार अभियान बंद होना चाहिए. वाम मोर्चा की सरकार के दौरान एक कागज के टुकड़े पर नाम लिखकर देने से ही नौकरी मिल जाती थी. मैं इन अनियमितताओं का जल्द खुलासा करूंगी.’


सरकारी स्कूलों की नियुक्तियों में अनियमितता ‘सार्वजनिक घोटाला’

पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों की नियुक्तियों में पायी गयी कथित गड़बड़ियों के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से बुधवार की शाम को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पार्थ चटर्जी सीबीआई के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए थे. अदालत ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं को ‘सार्वजनिक घोटाला’ करार दिया था.

Also Read: संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिए ममता बनर्जी ने भेजी फल-मिठाइयां, माकपा ने कसा तंज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel