26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्र मोदी पर तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी का हमला, बोले, प्रधानमंत्री तक में भतीजे का नाम लेने का साहस नहीं

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के किसी भी नेता में उन पर आरोप लगाने के लिए उनका नाम लेने तक का साहस नहीं है. वे सभी ‘भाईपो’ या ‘भतीजा’ जैसे सांकेतिक शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

सतगछिया (पश्चिम बंगाल) : ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के किसी भी नेता में उन पर आरोप लगाने के लिए उनका नाम लेने तक का साहस नहीं है. वे सभी ‘भाईपो’ या ‘भतीजा’ जैसे सांकेतिक शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रमुख अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि जब भी उन्हें निशाना बनाया गया, वे उन नेताओं को अदालत में ले गये. उन्होंने कहा, ‘सभी दलों भाजपा, कांग्रेस और माकपा के हमले का केंद्र ‘भाईपो’ है, लेकिन वे नाम नहीं ले सकते, वे अभिषेक बंद्योपाध्याय (बनर्जी) का नाम नहीं ले सकते.’

डायमंड हार्बर से दो बार के सांसद ने अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री तक में ऐसा करने का साहस नहीं है, न ही भाजपा के अन्य नेताओं में.’

Also Read: तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने महिषादल में की रैली, अंतिम फैसले पर कही यह बात

यह दावा करते हुए कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले डायमंड हार्बर में भाजपा की रैली के दौरान कहा था कि ‘भतीजे की बत्ती गुल होने वाली है’, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी के पास केवल कहने के लिए सिर्फ एक ही बात है- ‘भाईपो’ या ‘भतीजा’. अभिषेक बनर्जी ने पिछले साल मई में उनकी डायमंड हार्बर रैली के बाद मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा था.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘जब भी मुझे निशाना बनाया गया, मैंने कानूनी कार्रवाई की है.’ श्री बनर्जी ने कहा कि वर्ष 2017 में टीएमसी छोड़ने के बाद, मुकुल रॉय ने एक सार्वजनिक सभा में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें उच्च न्यायालय ले गया था और कानूनी लड़ाई में उन्हें हराया था.’

Also Read: शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद से तृणमूल में मची है खलबली, जंगलमहल बचाने का ये है ममता बनर्जी प्लान

उन्होंने कहा, ‘दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, बाबुल सुप्रियो, कैलाश विजयवर्गीय और यहां तक ​​कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे भाजपा नेताओं ने कई अवसरों पर मेरा नाम लेकर आरोप लगाया. मैंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी और अदालत में उनको उचित जवाब दिया था.’

अभिषेक ने कहा, ‘यही कारण है कि वे सीधे नाम नहीं ले रहे हैं और ‘भाइपो’ कह रहे हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि अगर उनमें साहस है, तो वे मेरा नाम लेकर दिखाएं.’ अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इशारे में बोलने की बजाय, भाजपा नेताओं में उनका नाम लेने की हिम्मत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर वह उन्हें फिर से अदालत में ले जायेंगे और फिर से उन्हें मात देंगे.

Also Read: ममता बनर्जी के आवास पर हुई आपात बैठक, भाजपा नेता दिलीप घोष बोले, तृणमूल के विधायकों-मंत्रियों को सरकार पर नहीं रहा विश्वास

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘यहां मैं कैलाश विजयवर्गीय का नाम ले रहा हूं, जब मैं कहता हूं कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं, दिलीप घोष एक गुंडा, माफिया हैं. मैं अमित शाह का नाम ले रहा हूं कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं.’ उन्होंने उनका नाम लेकर उन पर आरोप लगाने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चुनौती दी.

Also Read: IRCTC News, Indian Railways News: झारखंड, बिहार के लोगों के लिए पूर्व रेलवे ने दी खुशखबरी, 12 पूजा स्पेशल ट्रेनें दिसंबर में भी चलेंगी

Posted By : mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel