24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB : चोपड़ा में बीएसएफ लाइन में 4 बच्चों की मौत पर तृणमूल ने जताई चिंता, गुरुवार को राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

राज्य की सत्ताधारी पार्टी का सवाल, अगर अशांति की शिकायत पर राज्यपाल संदेशखाली जा सकते हैं तो बीएसएफ की लापरवाही से चार बच्चों की मौत के मामले में सीवी आनंद बोस चोपड़ा क्यों नहीं जाएंगे ?

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के चेतनागाछ में बीएसएफ नियंत्रित इलाके में चार बच्चों की मौत को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है. इसे लेकर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल ने आंदोलन शुरू कर दिया है. मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय भी मांगा गया था. खबर है कि उनसे तत्काल मिलने का अनुरोध किया गया है. इस बीच, राज्यपाल फिलहाल कोलकाता में नहीं हैं. सोमवार को संदेशखाली में स्थिति का निरीक्षण करने के बाद वह दिल्ली चले गये हैं. राजभवन सूत्रों के अनुसार, तृणमूल प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को राज्यपाल से मिलने का समय दिया गया है.

घटना के खिलाफ राज्य भर में होगा विरोध प्रदर्शन

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से चोपड़ा जाने का अनुरोध करेंगे. राज्य की सत्ताधारी पार्टी का सवाल है कि अगर अशांति की शिकायत पर राज्यपाल संदेशखाली जा सकते हैं तो बीएसएफ की लापरवाही से चार बच्चों की मौत के मामले में सीवी आनंद बोस चोपड़ा क्यों नहीं जाएंगे ? चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ”बीएसएफ वालों ने नहीं देखा, चार बच्चे खेलते समय गिर गए. उन्होंने बताया कि घटना के खिलाफ मंगलवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. चोपड़ा में विरोध के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी केंद्रीय बलों की गतिविधियों के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन कार्यक्रम होंगे.

Also Read: 4 घंटे से ज्यादा चलाते हैं स्मार्टफोन तो हो जाइए सावधान! बच्चे-बुजुर्गों के लिए जरूरी खबर
स्थानीय लोगों के आरोपों से बीएसएफ ने किया इनकार

स्थानीय लोगों के आरोपों से बीएसएफ ने इनकार किया है. बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि वहां जो मिट्टी पड़ी हुई थी, वह गांव के लोगों की थी. जहां घटना हुई, वहां ड्रेन की मिट्टी नहीं थी. जबकि चार बच्चे के दबने की खबर सुन कर उनके जवान वहां पहुंचे, बच्चों को निकाल कर अस्पताल ले गये. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कैसे यह घटना हुई, इसकी जांच शुरू की गयी है.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : चोपड़ा में 4 बच्चों की हुई मौत, तृणमूल ने बीएसएफ को ठहराया जिम्मेदार
खेलते-खेलते 4 बच्चे  नाले में गिर गए

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा थाने के चेतनगाछ गांव में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक छोटा सा नाला था. इसके विस्तार के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. स्थानीय निवासी उस क्षेत्र में उस कार्य को देखने गये. उस वक्त वहां 6 से 14 साल के बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते 4 बच्चे नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई. बीएसएफ जवानों ने उन्हें बचाया और चोपड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. वहां डॉक्टरों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में बीएसएफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तृणमूल ने आंदोलन शुरू कर दिया है.

Also Read:
Bihar news: गया में टैंकर की टक्कर से पटना के युवक की माैत, परिजनों में मचा कोहराम

 तृणमूल के 12 प्रतिनिधिमंडल में राजभवन जायेंगे

तृणमूल प्रतिनिधिमंडल में चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिरहाद हकीम, ब्रत्य बसु के साथ-साथ सांसद प्रतिमा मंडल, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, तृणमूल के राज्य सचिव कुणाल घोष समेत कुल 12 प्रतिनिधिमंडल सीवी आनंद बोस से मिलने राजभवन जायेंगे.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel