24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toyota बड़ी पावरहाउस है ये पॉपुलर लग्जरी एसयूवी कार, फेसलिफ्ट के साथ आ गई बाजार में

टोयोटा ने कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को कुल चार वेरिएंट्स में ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जिनमें स्पोर्ट प्लस, एचईवी प्रीमियम, एचईवी प्रीमियम लग्जरी और एचईवी जीआर स्पोर्ट शामिल हैं. टोयोटा ने कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को थाईलैंड में डेब्यू कर दिया है.

Toyota Corolla Cross Facelift: जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनियों में से एक है. इस समय जब पूरी दुनिया में फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक कारों की होड़ लगी है, तो टोयोटा ने भी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पिछले 50 सालों से शामिल कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को थाईलैंड में डेब्यू कर दिया है. कंपनी ने इस कार को टीएनजीए जीए-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. कोरोला क्रॉस का लुक अपने हैचबैक, सेडान और एस्टेट वर्जन (वैगन सेगमेंट) से काफी अलग है. इसके एसयूवी अवतार में मोटा बंपर, पूरी साइड पर क्लैडिंग और ऊंचा स्टांस नजर आता है. कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट टोयोटा के ग्लोबल एसयूवी लाइनअप में मौजूद स्पोर्टी सी-एचआर का एक बेहतर विकल्प है. हालांकि, यह कार कंपनी की पॉपुलर एसयूवी आरएवी4 से थोड़ी छोटी है. आइए, इस कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स और कीमत

टोयोटा ने कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को कुल चार वेरिएंट्स में ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जिनमें स्पोर्ट प्लस, एचईवी प्रीमियम, एचईवी प्रीमियम लग्जरी और एचईवी जीआर स्पोर्ट शामिल हैं. थाईलैंड के एक्स-शोरूम में इसकी वेरिएंटवाइज कीमतें करीब 23.10 लाख रुपये, 25.30 लाख रुपये, 27.85 लाख रुपये और 29 लाख रुपये हैं. इसके टॉप-स्पेक की कीमत करीब 29 लाख रुपये तय की गई. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसके भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट का इंजन

टोयोटा ने नॉन-हाइब्रिड कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को 2जेडआर-एफबीई 1.8L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उतारा गया है, जो 140 बीएचपी की अधिकतम पावर और 177 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, हाइब्रिड 2जेडआर-एफएक्सई 1.8L इंजन 98 बीएचपी की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 163 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Mahindra की बड़ी 7 सीटर कारों पर 1 लाख रुपये की भारी छूट!

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के फीचर्स

टोयोटा ने थाईलैंड में पेश की गई कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एचईवी प्रीमियम लक्जरी ट्रिम में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. वहीं, इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले भी दिया गया है.

Also Read: Kia की 8 लाख वाली इस बड़ी कार ने फाड़ दिया बाजार! लॉन्चिंग के 1 महीने में ही 1 लाख की बुकिंग

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स

सवारियों की सुरक्षा के लिए टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट दिया गया है. इसके अलावा, इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस और 7-एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, यह लग्जरी एसयूवी कार सेलेस्टाइल ग्रे मेटैलिक, मेटल स्ट्रीम मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक मीका और सीमेंट ग्रे मेटैलिक कलर से लैस है.

Also Read: अपने स्कूटर को चकाचक रखने के लिए करने होंगे ये आसान काम, 5 स्टेप में जानें पूरी बात

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel