27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट से आउट हो गई बड़ी फैमिली वाली Toyota कार, हद कर गई पार

भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कुल पांच वेरिएंट्स में आती है, जिसमें जीएक्स 7 एसटीआर, जीएक्स 8 एसटीआर, वीएक्स 7 एसटीआर, वीएक्स 8 एसटीआर और जेडएक्स 7 एसटीआर शामिल हैं. इसके अलावा, इस एमपीवी कार में पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं.

Car Price Hike 2024 in India: भारत में देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों ने बजट 2024-25 से पहले कारों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर और जापानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी-अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. टोयोटो ने फिलहाल इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है. इस कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों में करीब 42 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. वहीं, इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में करीब 25 हजार रुपये का इजाफा किया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इनोवा क्रिस्टा की बेस मॉडल की कीमतें बढ़कर 19.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप मॉडल का दाम करीब 26.30 लाख रुपये तक पहुंच गई है. आइए, इसकी वेरिएंटवाइज कीमतों के बारे में जानते हैं.

इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंटवाइज प्राइस

भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कुल पांच वेरिएंट्स में आती है, जिसमें जीएक्स 7 एसटीआर, जीएक्स 8 एसटीआर, वीएक्स 7 एसटीआर, वीएक्स 8 एसटीआर और जेडएक्स 7 एसटीआर शामिल हैं. इसके अलावा, इस एमपीवी कार में पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवंते गार्डे ब्रॉन्ज शामिल है. यह कार 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है, जिसकी वजह से यह बड़ी फैमिली के लिए माकूल मानी जाती है.

  • जीएक्स 7 एसटीआर: 19.99 लाख रुपये

  • जीएक्स 8 एसटीआर: 19.99 लाख रुपये

  • वीएक्स 7 एसटीआर: 24.39 लाख रुपये

  • वीएक्स 8 एसटीआर: 24.44 लाख रुपये

  • जेडएक्स 7 एसटीआर: 26.30 लाख रुपये

Also Read: Tesla नहीं… अब ये है दुनिया की नंबर वन EV Car कंपनी, एलन मस्क की कंपनी को पछाड़ा

इनोवा क्रिस्टा का इंजन

इनोवा क्रिस्टा कार में बीएस6 फेज 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स पर अपडेटेड 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है. यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है.

Also Read: आपके एक इशारे पर फुर्र से चल देगी Yamaha की बिना हैंडल वाली बाइक!

इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स

इनोवा क्रिस्टा एमपीवी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इस कार में सवारियों की सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है. इस कार के लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला महिंद्रा मराजो, किआ कैरेंस और किआ कार्निवल है.

Also Read: आसमान पर चढ़ गई Toyota की बड़ी एमपीवी कार! चेक करें नई प्राइस लिस्ट

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel