23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी समाज को जागृत होना होगा, खूंटी में जयपाल सिंह मुंडा के गांव में बोले अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय मंत्रालय द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन राज्य सरकार उस राशि को खर्च नहीं कर पा रही है. इससे पहले उन्होंने टकरा में जयपाल सिंह मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी.

खूंटी (चंदन कुमार) : मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ी थे. वे संविधान सभा के सदस्य थे. सांसद भी बने. संविधान सभा में आदिवासियों के हक की बात की. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने बुधवार (तीन जनवरी) को जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को जागृत होने की आवश्यकता है. आज इक्के-दुक्के लोग आगे बढ़ रहे हैं. संख्या इतनी कम है कि सामाजिक दृष्टि से मजबूत होने के बाद भी विकास की दृष्टि से पीछे ही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को आदिवासियों से आगे बढ़ने का आह्वान किया है. आदिवासी समाज का पिछड़ापन देश का भी पिछड़ापन है. प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी का आह्वान किया है कि सब मिलकर आगे बढ़ें.

भगवान बिरसा मुंडा ने कहा था- जल, जंगल और प्रकृति हमारा जीवन है : अर्जुन मुंडा

भगवान बिरसा मुंडा ने कहा था कि जल, जंगल और प्रकृति ही हमारा जीवन है. यह प्रकृति नैसर्गिक बनी रहनी चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनजातीय मंत्रालय द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन राज्य सरकार उस राशि को खर्च नहीं कर पा रही है. इससे पहले उन्होंने टकरा में जयपाल सिंह मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. टकरा गांव के मोड़ पर स्थित जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण भी किया. इस अवसर पर गांव में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्रीकांत विस्पुते, प्रमुख छोटराय मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा देंगे खूंटी को सौगात, कितना बदला टकरा गांव?

योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने टकरा गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही टकरा नाला पर वियर योजना और टकरा मैदान में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास तथा टकरा नाला में सिंचाई योजना और इस्टर्न स्टोरेज पांड का उद्घाटन किया.

Also Read: जयपाल सिंह मुंडा जयंती:आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सपनों को करेंगे पूरा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel