24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Elections: संपत्ति के मामले में चाचा शिवपाल से आगे हैं डिंपल यादव, जानिए किसके पास है कितनी प्रॉपर्टी

UP Assembly Elections 2022: शिवपाल यादव और डिंपल यादव दोनों ही मुलायम परिवार के सदस्य हैं और यूपी की राजनीति के बड़े नाम भी हैं.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा है. वहीं पहले और दूसरे चरण के मतदान के पहले प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा के साथ चुनावी गठबंधन के तहत को नामांकन किया. जसवंतनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव साइकिल के चुनाव चिन्ह पर नामांकन किया. इन दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया.

संपत्ति के ब्यौरे में प्रसपा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपनी संपत्ति की कुल कीमत लगभग 18 करोड़ जबकि सालाना आय 27 लाख रुपये बताई है. इसमें आवासीय प्लाट व कृषि भूमि शामिल हैं, जबकि उनकी वार्षिक आय 27 लाख रुपये है. 2017 में उनकी कुल संपत्ति अब लगभग तीन गुना हो गई है. उन्होंने इटावा जनपद के सैफई और जसवंतनगर क्षेत्र में अपनी कृषि भूमि एवं प्लॉट की कुल कीमत 29,07,827 बताई है. पत्नी सरला यादव के नाम से कुल प्रॉपर्टी की कीमत 4,55,12,021 रुपए दर्शायी गई है. साथ ही, पत्नी के पास 10,65,816 रुपए की कीमत की ज्वेलरी है.

शिवपाल यादव की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो, उन्होंने 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीपीएड की शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद से ही वह राजनीति में सक्रिय हैं. शिवपाल यादव की पॉलिटिक्स में एंट्री साल 1996 में हो गई थी. तब वह पहली बार विधायक चुने गए थे. भले डिंपल राजनीति में अपने चाचा शिवपाल यादव से जूनियर हो लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में वह उनसे चार गुना ज्यादा अमीर हैं. 2019 में डिंपल यादव ने अपनी कुल संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपये घोषित की थी. इसमें उनके पति अखिलेश यादव की संपत्ति भी शामिल थी. डिंपल यादव पहली बार साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में वह पहली बार लोकसभा पहुंची. 2014 में भी वह कन्नौज से सांसद बनीं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel