21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tmc vs Bjp Clash: शुभेंदु की सभा के पहले ही डायमंड हार्बर में हंगामा, तृणमूल-भाजपा में झड़प, आगजनी

पश्चिम बंगाल में राजनीति हलचल काफी तेज हो गई. डायमंड हार्बर में शुभेंदु अधिकारी की सभा के शुरु होने से पहले ही भाजपा समर्थकों को सभा में पहुंचने से रोका गया. आरोप है कि हाटुगंज इलाके में काफी देर तक जाम लगा रहा. आरोप यह भी है कि बस में उस समय तोड़फोड़ की गई.

पश्चिम बंगाल में राजनीति हलचल काफी तेज हो गई. डायमंड हार्बर में शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari )की सभा के शुरु होने से पहले ही भाजपा समर्थकों को सभा में पहुंचने से रोका गया. भाजपा का आरोप है कि अलग-अलग जगहों से भाजपा कार्यकर्ताओं को आने से रोका जा रहा है. जगह-जगह पर आगजनी की घटना घटी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा व तृणमूल के बीच झड़प की घटना घटी है. कई लोग घायल हो गये है वहीं डायमंड हार्बर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. आरोप है कि हाटुगंज इलाके में काफी देर तक जाम लगा रहा. आरोप यह भी है कि बस में उस समय तोड़फोड़ की गई.

शुभेंदु पर तृणमूल की सभा बाधित करने का लगा आरोप 

तृणमूल द्वारा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर अभिषेक बनर्जी की सभा बाधित करने का आरोप लगा है. हालांकि शुभेंदु ने ट्विटर पर डायमंड हार्बर के सांसद और तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को चेतावनी दी है कि मैं चाहूं तो 3 सेकेंड में रोड ब्लॉक कर सकता हूं और अभिषेक की सभा को समाप्त कर सकता हूं. लेकिन मैं यह नहीं करूंगा क्योंकि यह सब हमारी संस्कृति नहीं है. ऐसे में अभिषेक बनर्जी को डरने की जरुरत नहीं है. वह सभा करें.

विधायक अग्निमित्रा के साथ हुई पुलिस की नोंक-झोंक 

विधायक अग्निमित्रा की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने मार-पीट शुरु कर दी . भाजपा विधायक के लगातार हंगामा करने के बावजुद पुलिस की ओर से भाजपा समर्थकों को रोका गया. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक तरफ विरोध जताया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बीडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया. हाटुगंज क्षेत्र के कुलपी में दोनों पक्षों में सीधी भिड़ंत हो गई है. बाइकों में आग लगाकर प्रदर्शन किया गया.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel