23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी में भव्य स्टेडियम का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. यहां वे राजातालाब में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. साथ ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने भाग लिया . कई बड़े चहरे शीलान्यास के दौरान वहां मौजूद रहें.

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किये. पीएम मोदी राजातालाब के करीब बनाई जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किये. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. वाराणसी में बनाया गया क्रिकेट स्टेडियम कई सुविधाओं से लैस रहेगा. लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में एक साथ 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इस स्टेडियम में पवेलियन, चार ड्रेसिंग रूप, तीन प्रैक्टिस ग्राउंड समेत कई सुविधाएं रहेंगी.साथ ही इस स्टेडियम को काशी यानी वाराणसी के थीम पर ही तैयार किया जाएगा. इस स्टेडियम की लाइट्स भगवान शिव के त्रिशूल पर आधारित होंगी. स्टेडियम अर्ध चंद्राकार आकार में होगा. जिस स्टेडियम का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया, उस शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर वाराणसी आए थे.

अटल आवासीय स्कूलों का किया गया लोकार्पण

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान राज्यभर में बने 16 अटल आवासीय स्कूलों का लोकार्पण भी किया. इसे तैयार करने में सरकार को कुल 1115 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. बता दें कि इन आवासीय स्कूलों में श्रमिकों, अनाथ व कोविड 19 में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के पढ़ने व रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है. आवासीय स्कूल में मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक आहार व रहने की भी व्यवस्था की गई है. इन स्कूलों में सीबीएसई कोर्ट में पढ़ाई कराई जाएगी. यहां बच्चों के लिए लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब, स्पोर्ट्स इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी. रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.30 बजे काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें पीएम मोदी ने भाग लिया.

Also Read: ICC Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर
पूर्व खिलाड़ियों ने काशी विश्वनाथ का किया दर्शन

समारोह में भाग लेने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह शुक्रवार देर शाम ही शहर में पहुंच गए थे. रोजर बिन्नी और जय शाह ने रात में ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने जय शाह और रोजर बिन्नी को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की.

उद्घाटन समारोह में ये बड़े चेहरे थे मौजूद

समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद थे.

वाराणसी एयरपोर्ट का होगा विस्तारीकरण

केंद्र सरकार ने वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इन पैसों का इस्तेमाल कर वाराणसी एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. इस बाबत नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सरकारी आदेश भी जारी किया जा चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर कुल 1018.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस बाबत नागरिक उड्डयन निदेशक को कहा गया है कि इस बाबत आवंटित राशि को वाराणसी जिलाधिकारी को जारी किया जाए. इसी के साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

Also Read: ICC ODI World Cup 2023: जानें क्यों नही दिया गया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत का वीजा

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel